Advertisment

India's GDP Growth Outlook : साल 2023 में 6.1 फीसदी रहेगी ग्लोबल ग्रोथ ! भारतीय इकोनॉमी पर IMF का बड़ा बयान

आज अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( International Mutual Fund) का बड़ा बयान सामने आया है जहां पर IMF ने बताया है कि ग्लोबल ग्रोथ साल 2023 में पहले की अपेक्षा में कम रहने की संभावना है।

author-image
Bansal News
India's GDP Growth Outlook : साल 2023 में 6.1 फीसदी रहेगी ग्लोबल ग्रोथ !  भारतीय इकोनॉमी पर IMF का बड़ा बयान

 India's GDP Growth Outlook : भारत की आर्थिक अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर आज अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( International Mutual Fund) का बड़ा बयान सामने आया है जहां पर IMF ने बताया है कि ग्लोबल ग्रोथ साल 2023 में पहले की अपेक्षा में कम रहने की संभावना है तो वहीं पर वर्ल्ड इकोनॉमी साल 2023 में 2.9 फीसदी की दर से बढ़ने की संभावना जताई है।

Advertisment

जानिए क्या कहता है IMF का बयान

यहां पर हाल ही में आज मंगलवार को सामने आए बयान में IMF ने बताया कि, साल 2022 में इसका अनुमान 3.4 फीसदी था. वहीं साल 2024 की बात करें तो में विश्व की अर्थव्यवस्था में फिर एक बार तेजी देखी जा सकती है और यह 3.1 फीसदी के दर से बढ़ सकती है इसके अलावा बात करें तो, वहीं भारत की अर्थव्यवस्था की बात करें तो इस तिमाही में भारत की इकोनॉमी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी होगी. भारत की अर्थव्यवस्था मौजूदा तिमाही में 6.8 फीसदी की दर से बढ़ रही है, जो अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.1 फीसदी रहने की संभावना जताई है।

Image

जानें मुख्य अर्थशास्त्री ने क्या बयान

यहां भारतीय अर्थव्यवस्था पर बयान जारी करते हुए International Monetary Fund (IMF) के मुख्य अर्थशास्त्री Pierre-Olivier Gourinchas ने कहा कि, अक्टूबर-दिसंबर की बीती तिमाही और जनवरी-मार्च की तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.8 फीसदी की दर से बढ़ेगी. इसके बाद अगले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में भारत की GDP में गिरावट दर्ज की जाएगी और यह 6.1 फीसदी के दर से बढ़ेगा। माना जा रहा है कि, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की इकोनॉमी के लिए एक 'ब्राइट स्पॉट' का काम करेगी. इसके साथ IMF के इकोनॉमिस्ट ने यह भी कहा है वित्त वर्ष 2025 में भारत की अर्थव्यवस्था एक बार फिर से 6.8 फीसदी की दर से बढ़ेगी। बता दें कि, IMF की रिपोर्ट के अनुसार एशिया में साल 2023 और 2024 में 5.3 फीसदी और 5.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की जा सकती है. एशिया में ग्रोथ चीन की ग्रोथ पर निर्भर करेगी. सास 2022 में चीन में जीरो कोविड नीति के कारण GDP में भारी गिरावट दर्ज की गई थी और यह 4.3 फीसदी तक पहुंच गया था. चीन में जनवरी-मार्च के बीच 0.2 फीसदी की जीडीपी में गिरावट दर्ज की जा सकती है और यह 3.0 फीसदी तक पहुंच सकता है।

business news in hindi business news International Monetary Fund IMF Global economy Global GDP IMF Global Economy Prediction IMF India's GDP Growth Outlook India GDP Prediction India's GDP Growth Outlook अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें