MP Weather Update : देशभर में मॉनसून एक समय के लिए खुशी लेकर आया तो वही मॉनसून कहर बनकर भी टूटा। देशभर के कई हिस्सों में काफी कम बारिश हुई तो, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में कहर बनकर टूटी। कई राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में असम और मेघालय समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज मध्यम से तेज बारिश का अनुमान लगाया है। वहीं पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 28-29 अगस्त तो साउथ ईस्ट यूपी और बिहार में 28 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। जम्मू-कश्मीर समेत कुछ जिलों में मौसम साफ रहने से तपिश के साथ उमस बढ़ी है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार रविवार को जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 28 अगस्त और उत्तराखंड में 28 और 29 अगस्त को तेज बारिश होगी। पूर्वाेत्तर भारत की बात करें तो नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 28-29 अगस्त और अगले 2 दिन तक असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है। तेलंगाना में 28 अगस्त और तमिलनाडु में अगले 3 दिन तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के प्रभाव से अगले दो दिन तक बारिश का दौर चलेगा। मध्य प्रदेश में 28 से 31 अगस्त के बीच भोपाल-नर्मदापुरम में तेज बारिश और इंदौर-उज्जैन संभाग में रिमझिम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।