Advertisment

IMD Alert kerala : 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी, एनडीआरएफ की 11 टीम तैनात, सेना एवं वायुसेना से मांगी सहायता

author-image
Bansal News
IMD Alert kerala : 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी, एनडीआरएफ की 11 टीम तैनात, सेना एवं वायुसेना से मांगी सहायता

केरल। (भाषा) राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) केरल के IMD Alert kerala दक्षिणी एवं मध्य हिस्से में 11 टीमों की तैनाती करेगी जहां भारी बारिश हुई है। एनडीआरएफ के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने एक ट्वीट कर बताया कि ‘‘केरल के कई जिलों में संभावित बाढ़/जलजमाव और बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए’’ टीमों को भेजा जा रहा है।

Advertisment

मलप्पुरम, अलपुझा, एर्णाकुलम, त्रिशूर, पथनमथिट्टा, पलक्कड़, कोट्टायम, कन्नूर और कोल्लम में एक-एक टीम की तैनाती की जाएगी। एनडीआरएफ की एक टीम में सामान्य तौर पर 47 कर्मी होते हैं जो वृक्ष एवं लकड़ी काटने वाली मशीनों, संचार उपकरण, नाव और मेडिकल किट से लैस होते हैं ताकि प्रभावित लोगों को बचाया जा सके और राहत अभियान शुरू किया जा सके। राज्य सरकार ने बचाव अभियान के लिए सेना एवं वायुसेना से सहायता मांगी है। दक्षिण एवं मध्य केरल में शनिवार को भारी बारिश के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और करीब 12 लोग लापता हैं।

rain monsoon बारिश imd alert India Meteorological Department Meteorological Department मानसून मौसम विभाग deployed KERALA alert Temperature तापमान भारत मौसम विज्ञान विभाग 11 teams of NDRF Army and Air Force केरल IMD Alert kerala Red alert issued 5 districts अलर्ट केरल Kerala
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें