Imarti Devi : भारत में एक बार फिर कोरोना के खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को अलर्ट रहने को कहा है। इसके बाद से प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल और तैयारियां शुरू हो गई है। इसी कड़ी में डबरा के सिविल अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान एक मरीज को सस्पेक्टेड मानकर उसे एंबुलेंस लाया गया, और कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया। इसके बाद उसकी पूरी जांच करके उसे ग्वालियर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मॉक ड्रिल के दौरान मध्यप्रदेश शासन की पूर्व मंत्री इमरती देवी भी मौजूद रही, उन्होंने मॉक ड्रिल का निरिक्षण भी किया और अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान इमरती देवी ने कहा कि अगर कोई कमी आए तो हमे तुरंत बताएं ताकि अधिकारियों से बात करके तुरंत समस्या का समाधान किया जा सके।
ठेकेदार पर भड़की इमरती देवी, कहा ये बिल्डिंग गुणवत्ता विहीन बन रही है…#MadhyaPradesh #imartidevi #इमरतीदेवी pic.twitter.com/XeSC7Rjm4T
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 27, 2022
ठेकेदार पर भड़की इमरती
अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखने के बाद जब इमरती देवी सिविल अस्पताल की बन रही नवीन बिल्डिंग का निरीक्षण करने भी पहुंची। तो उन्होंने वह लापरवाही को देखकर ठेकेदार को जमकर लताड़ लगा दी। उन्होंने यह भी कहा कि रेत की जगह डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है। पूर्व में किए गए निरीक्षण में साफ तौर पर मना किया था कि डस्ट का उपयोग ना करें उसके बावजूद भी डस्ट का उपयोग हो रहा है। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इमरती देवी ने ठेकेदार को डांट लगाते हुए कहा कि मैने भी मजदूरी की है,रेत की जगह क्यों मिला रहे गिट्टी डस्ट। इसके बाद उन्होंने तुरंत एसडीएम को फोन लगाकर लापरवाही से अवगत कराया।