हाइलाइट्स
-
इमरती देवी का कथित ऑडियो वायरल
-
कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगते सुनाई दीं
-
इमरती देवी ने वायरल ऑडियो को बताया फर्जी
Imarti Devi Viral Audio: पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता इमरती देवी के कथित वायरल ऑडियो से मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है. इस वायरल ऑडियों में कहा जा रहा है कि इमरती देवी फोन पर अपने एक समर्थक से बात करते हुए कांग्रेस को जिताने की बात करते हुए सुनाई दे रही हैं. अब इस ऑडियो को लेकर सियासी जगत में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.
ऑडियो को इमरती देवी ने फर्जी बताया
ऑडियो में इमरती देवी भिंड संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को जिताने की बात कहती हुई सुनाई दे रही हैं. इसी दावे के साथ यह ऑडियो वायरल है. इसे लेकर उन्होंने सफाई दी है. इमरती देवी ने इस ऑडियो को फर्जी बताया है.
ग्वालियर के कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का भी दावा
बीजेपी नेता इमरती देवी के 4 मिनट के ऑडियो में न सिर्फ भिंड कांग्रेस प्रत्याशी के जिताने की बात शामिल है. बल्कि ग्वालियर के कांग्रेस प्रत्याशी के प्रवीण पाठक के समर्थन की भी बात की जा रही है. हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि अभी नहीं हुई है. खुद इमरती देवी इसे फर्जी बता चुकी हैं. किंतु सोशल मीडिया में इसे इमरती देवी का ऑडियो बताकर शेयर किया जा रहा है.
बता दें इमरती देवी को कट्टर सिंधिया समर्थक माना जाता है. इसके बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का दावा करते हुए उनके कथित ऑडियो से प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. हालांकि उनका यह कथित ऑडियो ऑडियो कब का है, और किसने वायरल किया है इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.