Advertisment

Cough Syrup Deaths: कफ सिरप कांड पर IMA का फूटा गुस्सा, डॉ. प्रवीण की गिरफ्तारी का विरोध, डॉक्टरों ने बांधी काली पट्टी

Cough Syrup Deaths: कफ सिरप से बच्चों की मौत पर IMA ने दवा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया।

author-image
Wasif Khan
Cough Syrup Deaths: कफ सिरप कांड पर IMA का फूटा गुस्सा, डॉ. प्रवीण की गिरफ्तारी का विरोध, डॉक्टरों ने बांधी काली पट्टी

हाइलाइट्स

  • कफ सिरप से मौतों पर IMA का विरोध

  • डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर जताया गुस्सा

  • कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी

Advertisment

Cough Syrup Deaths IMA Protest: छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले ने पूरे मध्यप्रदेश में चिकित्सा जगत को झकझोर दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए दवा निर्माता कंपनियों और नियामक संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। IMA ने इसे डॉक्टरों की गलती ठहराने को गलत बताया और कहा कि असली जिम्मेदारी दवा बनाने वाली कंपनियों और ड्रग इंस्पेक्टर पर है। IMA डॉक्टर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी धमकी दी है।

IMA ने दवा निर्माता कंपनियों और नियामक संस्थाओं पर उठाए सवाल

IMA मध्यप्रदेश शाखा ने कहा कि छिंदवाड़ा में हुई बच्चों की मौत एक गंभीर चेतावनी है, जो दवा गुणवत्ता की निगरानी व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है। संस्था ने स्पष्ट किया कि डॉक्टर का कार्य केवल बीमारी के अनुसार दवा लिखना होता है, जबकि दवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निर्माता और औषधि नियंत्रण संस्थाओं (Regulatory Bodies) की है। IMA ने इस त्रासदी को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृत बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

डॉक्टरों का काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन

IMA ने घोषणा की कि मंगलवार (07 अक्तूबर) को पूरे प्रदेश के डॉक्टर अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। यह विरोध केवल दवा कंपनियों और ड्रग इंस्पेक्टरों की लापरवाही के खिलाफ नहीं, बल्कि डॉक्टरों पर हो रहे अन्याय के विरोध में भी है। डॉक्टर इस प्रदर्शन के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि वे मृत बच्चों के परिवारों के साथ हैं और सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा रखते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- BJP Leader Viral Video: ग्वालियर में बीजेपी नेता का महिला को धमकाने वाला वीडियो वायरल, रेप केस दर्ज होने के बाद फरार

24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो डॉक्टर करेंगे हड़ताल

IMA ने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। यदि इस अवधि में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो बुधवार से प्रदेशभर के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। IMA ने चेतावनी दी है कि यह हड़ताल सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी लागू होगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा असर पड़ सकता है। मामले को लेकर IMA डॉक्टरों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

[caption id="attachment_910105" align="alignnone" width="1084"]publive-image डॉ. प्रवीण सोनी[/caption]

Advertisment

सरकार ने कफ सिरप पर लगाया बैन

छिंदवाड़ा की घटना के बाद सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए Coldrif Cough Syrup की बिक्री पर प्रदेशव्यापी प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों की जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच में RELIFE Cough Syrup और RESPIFRESH TR Cough Syrup को अमानक पाया गया है। सरकार ने इन पर भी अगली रिपोर्ट आने तक रोक लगा दी है। अब तक प्रदेश में इस सिरप से 17 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और डॉ. प्रवीण सोनी को हिरासत में लिया गया है।

MP Festival Trains: जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस अब चलेगी तय रूट पर, रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल में बढ़े दो कोच

भोपाल रेलवे मंडल ने जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस के रूट में किए गए अस्थाई बदलाव को वापस लेने का फैसला किया है। अब यह ट्रेन फिर से अपने नियमित मार्ग और समय के अनुसार चलेगी। वहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहारी सीजन और धार्मिक मेले के दौरान अतिरिक्त पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
MP news indian medical association IMA Protest doctors strike cough syrup deaths MP government action Madhya Pradesh Health Chhindwara tragedy Coldrif syrup ban drug inspector action pharma company case Relife cough syrup Respifresh TR syrup Praveen Soni arrest Bhopal medical news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें