हाइलाइट्स
- भिडं में अवैध रेत परिवहन
- एसआई का फोड़ा सिर
- घटना का वीडियो वायरल
भिंड । MP News: जिले में रौन थाना क्षेत्र के इंदुर्खी गांव के सिंध नदी घाट पर हथियारों की दम पर रेत का अवैध परिवहन खुले आम चल रहा है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों हथियार लिए घूम रहे हैं और नदी से रेत निकाल कर ट्रैक्टर में भरी जा रही है।
इंदुर्खी गांव के सरपंच ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इस पर भिंड कलेक्टर का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जाएगी।
बीजेपी ने कहा था AI से लगाएंगे रोक
इधर, राज्य सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेने की बात कर रही है। बुधवार को ही मप्र बीजेपी के एक्स पर की एक पोस्ट में लिखा था कि ‘सुशासन की सरकार में खनन माफियाओं की खैर नहीं। भाजपा सरकार में AI तकनीक से मध्यप्रदेश में अवैध खनन पर लगाम लगाई जाएगी। लेकिन एक ओर हथियारों के दम पर अवैध खनन का व्यापार बढ़ रहा है।
MP News: भिंड में हथियारों की दम पर अवैध रेत खनन, हथियारों की दम पर भरे जा रहे टैक्टर ट्रॉली#mpnews #madhyapradeshnews #bhindnews pic.twitter.com/zOJFZBOLdW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 31, 2024
ग्रामीणों का कहना- पुलिस जानकर नहीं कर रही कार्रवाई
ग्रामीणों का कहना है कि वायरल वीडियो 3 से 4 दिन पुराना है। यहां तक कि पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी है लेकिन फिर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने से बच रही है।
इसके अलावा बीते मंगलवार को जिले में ही रेत का अवैध खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम पर माफियों ने हमला कर दिया। इस घटना में एसआई कमलकांत दुबे के सिर में चोट लग गई।
राजस्व की खुलेआम चोरी
बता दें कि भिंड जिले में सिंध नदी पर करीब 72 खदानें हैं, जिनसे रेत का खनन होता है। प्रशासन की तरफ से इन खदानों के टेंडर भी निकाले जाते हैं, लेकिन अब तक किसी भी कंपनी को खदानों के टेंडर नहीं दिया गया है। अवैध रेत खनन से प्रशासन को मिलने वाले राजस्व की भी चोरी हो रही है।