सरगुजा। CG News: जिले में बढ़ते रेत के अवैध खनन को लेकर राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के सीतापुर के प्रतापगढ़ मांड नदी से रेत तस्करी करते हुए राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने 4 वाहनों को जब्त किया है। वाहनों को बतौली थानो को सौंपा गया है।
मामले की जानकारी देते हुए सीतापुर SDM रवि राही ने बताया कि रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने लगातार ही कारवाई की जा रही है।
दो दिन पहले भी की थी कार्रवाई
बता दें दो दिन पहले ही एमसीबी के ब्लॉक भरतपुर के ग्राम पंचायत हरचौका के आश्रित ग्राम घुघरी में क्षमता से ज्यादा रेत भंडारण के मामले में खनिज विभाग ने कार्रवाई की थी। यहां 25 हजार घन मीटर रेत भंडारण की अनुमति थी।
जांच के बाद वसूला था जुर्माना
लेकिन इससे ज्यादा रेत का भंडारण कर रेत माफिया धड़ल्ले से एमपी और यूपी के अलग-अलग शहरों में रेत सप्लाई कर रहे थे। बता दें कि इसपर कार्रवाई कर जांच के बाद 2 लाख 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया था।
संबंधित खबर: CG News: छत्तीसगढ़ में आज से 13 नए अनुविभाग और 18 नई तहसीलें, सीएम ने वर्चुअली किया शुभारंभ
दो दिन बाद कार्रवाई करने पर मौके पर जांच में 900 घनमीटर ज्यादा रेत मिला। इन दिनों रेत माफिया हर दिन 900 घनमीटर यानी करीब 60 हाइवा में रेत का परिवहन कर रहे हैं। एमपी-यूपी के बाजार में जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही थी।
ये भी पढ़ें:
Corona Case: फिर डरा रहा कोरोना, भोपाल में 2 पॉजिटिव और मिले; MP में हुए 6 एक्टिव केस
CG Weather Update: तापमान में लगातार गिरावट, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
CG News: कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी