Advertisment

Chhattisgarh News: मांड नदी में जोर-शोर से चल रहा रेत का अवैध खनन, जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई

नदियों में रेत की अवैध खदानें बना दी हैं जहां से ट्रैक्टर और ट्रकों के माध्यम से हर दिन बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: मांड नदी में जोर-शोर से चल रहा रेत का अवैध खनन, जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई

सरगुजा। दजिले के विभिन्न इलाकों से रेत खनन माफियों ने नदियों को खोखला कर दिया है।

Advertisment

खनन माफियों की सक्रियता इनती बढ़ गई है कि ये दिन में बेखौफ होकर अवैध रेत का परिवहन कर रहे हैं।

सरगुजा में सीतापुर क्षेत्र की मांड नदी समेत अलग-अलग इलाकों में माफिया रेत खनन कर रहे हैं।

कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति

दबंगों ने विभिन्न गावों  की नदियों में रेत की अवैध खदानें बना दी हैं जहां से ट्रैक्टर और ट्रकों के माध्यम से हर दिन बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं।

Advertisment

जिले के जिम्मेदारों के द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।

भाजपा ने अवैध रेत उत्खनन पर कांग्रेस को घेरा

खनिज विभाग की ओर से एक-दो केस में कार्रवाई करके, अधिकारी शांत हो जाते हैं।

राज्य में अब विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में भाजपा ने अवैध रेत उत्खनन को भी मुद्दा बनाकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर अवैध खनन को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं।

Advertisment

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कही ये बात

इन आरोपों पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि बीजेपी के द्वारा लगाए गए तमाम आरोप  बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ही इस तरह के अवैध कार्यों में संलिप्त रहते हैं।

माफिया कर रहे मोटी कमाई

वहीं पूरें मामलें में सरगुजा की नदियों के जानकर डीके सोनी का मानना है कि सरगुजा में अच्छी क्वालिटी की रेत मिलती है इसलिए माफिया इसकी तस्करी से मोटी कमाई कर रहें है।

कांग्रेस ने कहा अवैध खनन कहीं नहीं

वहीं पूरें मामलें में सूबे के खाद्य मंत्री और सीतापुर विधायक अमरजीत भगत का कहना है कि मुझे तो नहीं लगता है कि सरगुजा के सीतापुर क्षेत्र और अलग-अलग इलाकों में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है।

Advertisment

अगर बीजेपी के नेताओं को ऐसा लगता कि रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है, तो उन्हें इसकी शिकायत करनी चाहिए।

एसडीएम बोले मौके पर भेजी जाएगी टीम

जब बंसल न्यूज की टीम ने सरगुजा में सीतापुर क्षेत्र की मांड नदी में अवैध उत्खनन की बात इलाके के एसडीएम पूछी तो उन्होंने कहा कि सीतापुर क्षेत्र से रेत निकालने का परमिशन किसी को नहीं दी गई है।

अगर कोई अवैध रेत निकालकर बेंच रहा है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मौके पर अधिकारियों की टीम भेज कर इलाकों का जायजा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Former CM Basavaraj Bommai : पूर्व सीएम बोम्मई की हुई हार्ट सर्जरी, अपने शुभचिंतकों से कही ये बात

Navratri 2023: दुर्गा सप्तशति पाठ को इस अध्याय पर भूलकर भी न छोड़ें अधूरा, बढ़ सकती है समस्या

Railway Special Train News: रेलवे ने त्योहार से पहले शुरू की गोरखपुर-महबूबनगर पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

The Buckingham Murders: एक्ट्रेस करीना की फिल्म के साथ होगी फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत, जानिए खबर

CG Elections 2023: कवर्धा में कांग्रेस प्रत्‍याशी ने भरा पहला नामांकन, बिना तामझाम के पहुंचे कलेक्ट्रेट

सरगुजा न्यूज, सीतापुर न्यूज, सीतापुर मांड नदी, रेत का अवैध खनन, अवैध खनन मांड नदी, छत्तीसगढ़ न्यूज, Surguja News, Sitapur News, Sitapur Mand River, Illegal Mining of Sand, Illegal Mining Mand River, Chhattisgarh News,

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज illegal mining of sand surguja news सरगुजा न्यूज़ Sitapur News Illegal Mining Mand River Sitapur Mand River अवैध खनन मांड नदी रेत का अवैध खनन सीतापुर न्यूज सीतापुर मांड नदी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें