Advertisment

महिला समूह की जागरूकता से अवैध शराब जब्त, 23 ड्रमों में रखे हुए थे 560 किलो महुआ लाहन

महिला समूह की जागरूकता से अवैध शराब जब्त, 23 ड्रमों में रखे हुए थे 560 किलो महुआ लाहन

author-image
News Bansal
महिला समूह की जागरूकता से अवैध शराब जब्त, 23 ड्रमों में रखे हुए थे 560 किलो महुआ लाहन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के परिवहन और विक्रय पर कार्यवाही जारी है। इस में प्रदेश की महिलाओं की जागरूकता और सहभागिता का विशेष योगदान मिल रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम चिखलाकसा की महिला समूह ने जागरूकता एवं सामुहिक सहभागिता का परिचय देते हुए 23 ड्रमों में रखे हुए 560 किलोग्राम महुआ लाहन लावारिस मिलने की सूचना कलेक्टर एवं आबकारी विभाग को दी।

Advertisment

जिसे नदी किनारे जमीन में गड़ा कर रखा गया था और मौके पर ही आबकारी विभाग की टीम तथा महिला समूह की सहायता से इसे नष्ट किया गया। अवैध मदिरा निर्माण के लिए कड़ी कार्रवाई करने की जो पहल की की गई है, वह एक अच्छा उदाहरण है।

जिससे अवैध मदिरा का निर्माण करने वालों पर बेहतर नियंत्रण किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा के निर्देशन में सहायक आयुक्त आबकारी श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध मदिरा निर्माण करने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

560 kg Mahua Lahan kept in 23 drums ganja Illegal liquor seized mahua jabpt women's group awareness womens face
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें