Illegal Liquor MP : अवैध शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई, जमीन के अंदर टैंक में रखी थी छिपाकर

सागर। मुरैना में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद अब आबकारी विभाग एक्शन में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में बीना में आबकारी विभाग ने खिमलासा थाना अंतर्गत सदरपुर टांडा और बसारी टाडा में छापामार कार्रवाई की,जहां अवैध Illegal Liquor MP रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही थी। इस दौरान विभाग ने जमीन के अंदर टैंक में छिपा कर रखी सैकड़ो लीटर शराब को जब्त कर नष्ट किया।
मौत के मामले में आज जांच दल ग्वालियर पहुंचा
उधर मुरैना में जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत के मामले में आज जांच दल ग्वालियर पहुंचा। जांच दल के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजोरा ने घायलों से बात कर हाल जाना है। यहां उन्होंने जल्द ही आबकारी एक्ट सख्त बनाने की बात कही है। साथ ही, मामले की रिपोर्ट 18 जनवरी को सीएम शिवराज सिंह को देने की बात कही। जांच दल के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजोरा, सदस्य अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए सांई मनोहर, सदस्य उप पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला को बनाया गया था। जांच दल ने गुरुवार को मुरैना के तीनों गांव व बागचीनी थाना पहुंचकर पड़ताल की।