Mumbai Hoarding Hadsa: मुंबई के घाटकोपर स्थित पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से कई जानें चली गईं थीं। इसे लेकर लगातार जांच चल रही है।
इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे।
इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने मंगलवार मुंबई जीआरपी के एसीपी शाहजी निकम को समन जारी किया है। इस दौरान उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।
दरअसल, आरोपी भावेश भिंडे की कंपनी ईगो मीडिया का अवैध होर्डिंग रेलवे की जमीन पर ही लगा था। वहीं, ईगो मीडिया को कॉन्ट्रेक्ट देने को लेकर क्राइम ब्रांच शाहजी निकम से आज पूछताछ करेगी।
6 अवैध होर्डिंग की ध्वस्त
मुंबई के घाटकोपर हादसे के बाद इसके आसपास लगीं 16 अवैध होर्डिंग को ध्वस्त किया जा चुका है।
कैसे हुआ था हादसा?
14 मई को घाटकोपर के पेट्रोल पंप पर आम दिनों की तरह ही लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इस दौरान बारिश और तेज हवाएं चल रही थी।
इसी बीच अचानक से पेट्रोल पंप के पास लगा 250 टन वजनी होर्डिंग कुछ ही सेकंड्स में पेट्रोल पंप के ऊपर आ गिरा। इस दौरान 17 लोगों की मौत हो गई थी।
अवैध निकली होर्डिंग
इस हादसे के बाद जांच में पता चला कि ये होर्डिंग अवैध थी। इसमें भावेश भिंडे को गिरफ्तार कर लिया गया था। दरअसल, भावेश भिंडे की विज्ञापन कंपनी की ओर से ही होर्डिंग लगवाई गई थी।
कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मौत
घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने से हुए इस हादसे में लगातार जांच की जा रही है। हादसे के कुछ दिनों बाद सामने आया था कि इस दौरान एक्टर कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की भी जान चली गई थी।
ये भी पढ़ें…MP के इन शहरों में लू का रेड अलर्ट: झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी की मार, 45 डिग्री से ज्यादा रहेगा तापमान