Advertisment

Bilaspur CG News: शिवनाथ नदी पर चैन माउंटेन उतारकर किया जा रहा रेत का अवैध उत्‍खनन, खनिज विभाग का एक्‍शन

Bilaspur CG News: शिवनाथ नदी पर चैन माउंटेन उतारकर किया जा रहा रेत का अवैध उत्‍खनन, खनिज विभाग का एक्‍शन, दो चैन माउंटेन और 8 वाहन जब्त

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur CG News: शिवनाथ नदी पर चैन माउंटेन उतारकर किया जा रहा रेत का अवैध उत्‍खनन, खनिज विभाग का एक्‍शन

Bilaspur CG News: छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर में बारिश का दौर शुरू हो गया है, लेकिन रेत का अवैध उत्‍खनन अभी भी जारी है। रविवार रात को कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने शिवनाथ नदी पर छापा मारा।

Advertisment

जहां धड़ल्‍ले से रेत निकाली जा रही थी। यहां नदी में चैन माउंटेन की मदद से रेत निकाली जा रही थी। अवैध रूप से रेत निकाले जाने पर खनिज विभाग ने दो चैन माउंटेन और 8 वाहनों को जब्त किया।

बता दें कि खनिज विभाग ने बारिश की शुरुआत के साथ ही नदी से रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद भी जिले में खनिज माफिया सक्रिय है।

माफिया रात में नदी में बड़े-बड़े वाहन उतारकर रेत का अवैध उत्खनन (Bilaspur CG News) करते हैं। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खनिज विभाग ने रविवार की रात मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कुकुर्दीकला, अमलडीहा, उदयबंद, गतौरा, लोधीपारा, लोफंदी, सेंदरी, कछार, निरतू और धुरीपारा मंगला क्षेत्र में वाहनों की जांच की।

Advertisment

   रात के समय में निकाली जा रही रेत

खनिज विभाग ने बारिश के समय में नदियों व घाटों से रेत निकाले पर रोक लगा दी है। इसके बाद भी रेत का अवैध उत्‍खनन (Bilaspur CG News) नदियों में जारी है।

खनिज विभाग की कार्रवाई के डर से खनिज माफिया रात के समय में सक्रिय हो रहे हैं। इसी के कारण खनिज विभाग की टीम ने शनिवार रात अलग-अलग जगहों पर छापा मारा।

इसी बीच तड़के 3 बजे पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम कुकुर्दीकला में शिवनाथ नदी (Bilaspur CG News) से दो चैन मांउटेड मशीन को रेत के अवैध उत्खनन करते जब्‍त किया है।

Advertisment

वहीं रेत से भरे दो हाइवा नदी के रास्ते में फंसे थे, इसके चलते चैन माउंटेड मशीन मालिक के सुपुर्द की गई। एक हाइवा खनिज को जब्‍त कर पुलिस को सौंप दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Kacche Aam Kadhi: कच्चे आम का मौसम ख़त्म होने से पहले चख लें इससे बनी कढ़ी का स्वाद, ये रही आसान रेसिपी

   मुरूम और मिट्टी का भी अवैध परिवहन जारी

खनिज विभाग की टीम ग्राम गतौरा भी पहुंची, जहां मुरूम मिक्स चिल्ली पत्थर का अवैध (Bilaspur CG News) परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। जिन्‍हें सरकंडा थाने को सौंपा गया है।

Advertisment

इसी तरह कोनी क्षेत्र के ग्राम कछार में अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस को सौंपा है। सभी मामलों में खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की गई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें