Advertisment

Ileana D'Cruz Post Viral: क्या होने वाले बच्चे के पिता की है ये तस्वीर, एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए कही बात

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों जहां पर प्रेग्नेंसी दौर को इंजॉय कर रही है वहीं पर नन्हे मेहमान का इंतजार भी कर रही है। ऐसे में ही हाल ही में एक्ट्रेस इलियाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है।

author-image
Bansal News
Ileana D'Cruz Post Viral: क्या होने वाले बच्चे के पिता की है ये तस्वीर, एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए कही बात

नई दिल्ली। Ileana D'Cruz Post Viral एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों जहां पर प्रेग्नेंसी दौर को इंजॉय कर रही है वहीं पर नन्हे मेहमान का इंतजार भी कर रही है। ऐसे में ही हाल ही में एक्ट्रेस इलियाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। वहीं पर एक ब्लर तस्वीर भी वायरल हो रही है।

Advertisment

क्या तस्वीर में है बच्चे का पिता

यहां पर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने बच्चे के पिता के साथ ब्लर फोटो शेयर की है। इसके साथ ही एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा, 'प्रेग्नेंट होना कितनी खूबसूरत ब्लेसिंग है। मैं यह सोच नहीं सकती कि इस लम्हे का अनुभव करने के लिए मैं कभी इससे ज्यादा लकी हो सकती थी। मैं यह बता नहीं सकती कि एक जिंदगी को अपने अंदर जन्म देने का अनुभव कितना खुशनुमा लगता है। ऐसे कई दिन आते हैं, जब मैं अपने बेबी बंप को देखकर खुश हो जाती हूं। मैं तुमसे जल्दी मिलने वाली हूं।'

शख्स को लेकर कही बात

यहां पर पोस्ट में इलियाना ने लिखा कि, 'जब मैं खुद के साथ सख्त हो जाती हूं, तो यह प्यारा सा आदमी मुझे हिम्मत देता है। इसने मुझे संभाला है, जब भी इससे लगा है कि मैं टूट रही हूं। वह मेरे आंसू पोंछता है, और फालतू के जोक्स क्रैक कर मुझे हंसाता है। या फिर सिर्फ मुझे गले लगाता है, जब उसे पता होता है कि मुझे क्या चाहिए। फिर कुछ भी इतना मुश्किल नहीं लगता।'

उन्होंने आगे लिखा, 'फिर ऐसे भी कुछ दिन होते हैं, जो कुछ टफ होते हैं। किसी भी बात में उम्मीद नजर नहीं आती। और फिर कभी-कभी रोना आता है। फिर उसके बाद गिल्ट फील होता है। मुझे ये आवाज सुनाई देती है, जो मुझे शांत करती है। मैं कैसी मां बनूंगी, अगर मैं ही स्ट्ऱॉन्ग नहीं हूं, और मैं यह नहीं जानती अगर मैं स्ट्रॉन्ग हूं या नहीं। मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि मेरे अंदर जो जिंदगी पल रही है, मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। मुझे लगता है अभी के लिए इतना काफी है।'

Advertisment

publive-image

पहले शेयर की थी ये तस्वीर

यहां पर एक्ट्रेस ने इससे पहले अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए कहा कि, छोटे बच्चे की एक टी शर्ट और 'मम्मा' लिखे अल्फाबेट वाले पेंडेंट की तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

Ileana D'cruz Pregnant Ileana DCruz Ileana DCruz boyfriend photo Ileana DCruz news Ileana DCruz shares boyfriend photo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें