Advertisment

Ileana D'Cruz: पहली बार अपने बेटे कोआ के साथ लंच पर बाहर गईं इलियाना, सामने आई ये तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज बेटे के साथ पहली बार लंच पर बाहर आई है इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

author-image
Bansal News
Ileana D'Cruz: पहली बार अपने बेटे कोआ के साथ लंच पर बाहर गईं इलियाना, सामने आई ये तस्वीरें

Ileana D'Cruz: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज जहां पर अपनी प्रेग्नेंसी और बेटे के जन्म को लेकर चर्चा में आई थी वहीं पर एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में आई है। यहां पर बेटे के साथ इलियाना पहली बार लंच पर बाहर आई है इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Advertisment

इलियाना का पहला डे आउट लंच

यहां पर एक्ट्रेस के बेटे का नाम कोआ फोनिक्स डोलन है जिसे लेकर एक्ट्रेस ने  तस्वीरें इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकेगें कि, कैसे एक्ट्रेस ने कोआ के साथ पहली बार लंच किया है। साथ ही तस्वीर शेयर करते हुए फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बेबी और मम्मा का पहला डे आउट लंच।'

Image

बताया जा रहा है, तस्वीर में इलियाना व्हाइट कलर की ड्रेस और डेनिम जैकेट्स में नजर आईं। वहीं, कोआ को उन्होंने ब्लैक बेबी स्ट्रॉलर में रखा था। इलियाना प्यार से अपने बेटे को निहारती देखी जा सकती हैं।इसके पहले इलियाना ने अपने बेटे के साथ खेलते हुए कुछ प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी।

इस शख्स से शादी की चर्चा

यहां पर इलियाना डिक्रूज फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर चल रही है उन्होंने अचानक से प्रेग्नेंसी की तस्वीर शेयर करते हुए करते हुए सबको चौंका दिया है था तो वहीं पर सब ही बच्चे के पिता के बारे में जानना चाहते थे।

Advertisment

यहां पर बच्चे के जन्म के बाद भी उसके पिता की जानकारी नहीं हुई है तो वहीं पर चर्चा थी कि, उन्होंने माइकल डोलन से शादी की है। इस साल मई में उनकी शादी हुई थी।

ये भी पढ़ें

Indore News: यहां टंगी सैकड़ों अस्थियां, 20 सालों से कर रही मुक्ति का इंतजार

Army TES Recruitment 2023: भारतीय सेना में तकनीकी पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Advertisment

CG News: हाथियों से बचा रहा ‘एलीफेंट ऐप’, पिछले 7 महीने में कोई नुकसान नहीं, दुर्गोत्सव पर आचार संहिता का साया

Instagram Son Ileana DCruz adorable pictures ileana dcruz husband photo Ileana DCruz shares pic son Koa Phoenix Dolan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें