Buds One : टेक कंपनियों में मार्केट होड़ के बीच हर दिन कुछ न कुछ नए प्रोडक्ट मार्केट में आ रहे हैं। ज्यादातर प्रोडक्ट्स के लिए युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए मार्केट में उतारा गया है। इसी क्रम में कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड IKODOO ने भी 50dB ANC के साथ कंपनी पहला ANC ईयरबड बड्स वन लॉन्च कर दिया है। डेनमार्क में वैश्विक प्रौद्योगिकी ब्रांड वीफ़ा साउंड के साथ भागीदारी करते हुए कंपनी द्वारा इसे मार्केट में लांच किया गया है।
ऑडियो प्रोसेसिंग तकनीक
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि अपनी सटीक ऑडियो प्रोसेसिंग तकनीक के जरिए यह ईयरबड बड्स वन हमारी आवाज और संगीत को मनोरम स्पष्टता प्रदान करता है। यह युवाओं के लिए काफी पसंद आने वाला है। इस ईयरबड्स में मल्टीमोड एआई के तहत एंटी-विंड, टेक्नोलॉजी की क्षमता दी गई है, जो 50डीबी तक हवा के शोर को कम कर देती है। तेज हवा के बीच भी क्रिस्टल-क्लियर संगीत और कॉल को आसानी से सुना जा सकता है। “फाइंड माय बड्स” फीचर के जरिए स्मार्टफोन पर ऐप के माध्यम से अलार्म ट्रिगर कर ईयरबड्स को ट्रैक भी किया जा सकता है।
IKODOO बड्स वन स्पेसिफिकेशंस
– ब्लूटूथ 5.2
– एएसी ऑडियो कोडेक
– 13.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर
– 50 डीबी तक शोर रोकने की क्षमता
– क्रिस्टल-स्पष्ट संगीत
– 3 माइक्रोफ़ोन, कॉल स्मार्ट एंटी-विंड तकनीक
– जल प्रतिरोधी
– 5.19g (इयरफ़ोन), 39g (केस)
– 55mAh बैटरी
– 27 घंटे बैटरी बैकअप
– 10 मीटर फास्ट चार्जिंग
– वायरलेस चार्जिंग
– 2 घंटे प्लेबैक
– Amazon.in पर 4999/6999 रुपए कीमत
– सफेद, काले और हरे रंग में