/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-30T133831.702.webp)
Amitabh Bachchan Ikkis Trailer Emotional: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने पोते अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) को लेकर भावुक हो गए हैं। दरअसल, अगस्त्य की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे देखकर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया।
अमिताभ बच्चन ने X (Twitter) पर लिखा भावुक संदेश
https://twitter.com/SrBachchan/status/1983532279906394346
ट्रेलर रिलीज होते ही अमिताभ बच्चन ने X (पूर्व में Twitter) पर अपनी खुशी और गर्व जाहिर करते हुए लिखा अगस्त्य! मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया था जब तुम पैदा हुए थे… कुछ महीनों बाद तुम्हारे छोटे-छोटे हाथ मेरी दाढ़ी से खेल रहे थे… और आज तुम पूरी दुनिया के थिएटर्स में खेल रहे हो। You are SPECIAL. तुम्हें मेरी ढेर सारी दुआएं और आशीर्वाद। तुम्हारे काम से हमेशा गर्व और गौरव मिलता रहे।
इस पोस्ट के साथ अमिताभ बच्चन ने अपने पोते के लिए अपार प्रेम और गर्व जाहिर किया। सोशल मीडिया पर उनका यह संदेश फैंस के बीच तेजी से वायरल हो गया।
अगस्त्य के पिता निखिल नंदा ने भी जताया गर्व
अगस्त्य नंदा के पिता और उद्योगपति निखिल नंदा (Nikhil Nanda) ने भी फेसबुक पर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने लिखा कुछ पल ऐसे होते हैं जो शब्दों से परे होते हैं। इक्कीस का ट्रेलर देखकर मैं न सिर्फ एक पिता के रूप में, बल्कि एक भारतीय के रूप में गर्व महसूस कर रहा हूं। अगस्त्य का किरदार सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (PVC) साहस और देशभक्ति को सच्ची श्रद्धांजलि है। पूरी टीम को इस प्रेरणादायक कहानी के लिए शुभकामनाएं।”
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today: सोने-चांदी के दाम में फिर उछाल, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं रेट
फिल्म ‘इक्कीस’ के बारे में (About the Film)
फिल्म इक्कीस (Ikkis) का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र और जायदीप अहलावत जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बहादुरी पर आधारित है, जिन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
फिल्म की रिलीज डेट: दिसंबर 2025
निर्देशक: श्रीराम राघवन
प्रोडक्शन: मैडॉक फिल्म्स
मुख्य कलाकार: अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, जायदीप अहलावत
ये भी पढ़ें : YouTube AI Tool: अब HD क्वालिटी में दिखेंगे पुराने से पुराने वीडियो, जानें कैसे करेगा काम नया AI टूल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें