Ijtema in Bhopal: ईटखेड़ी स्थित घांसीपुरा में आज (शुक्रवार) से 77 वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत होने जा रही है। राजधानी में इज्तिमा की शुरुआत 1947 में हुई थी। हर वर्ष होने वाला अंतरराष्ट्रीय इज्तिमा का आयोजन सिर्फ भोपाल में होता है।
इज्तिमा में इस बार भारत सहित 22 देशों की जमात शामिल होंगी। इसमें लगभग 10 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। पहले दिन शुक्रवार को दोपहर 4.30 बजे के बाद 350 जोड़ों का निकाह पढ़वाया जाएगा। इनमें भोपाल से 130 जोड़े हैं।
इज्तिमा के दौरान शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रोजाना 4 तकरीरें होंगी। सोमवार को 2 तकरीरे होंगीं। दुआ ए खास के साथ इज्तिमा का समापन होगा। ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों को डायवर्ट किया है। शुक्रवार से सभी प्रकार के वाहन गोल जोड़ बैरसिया से करौंद चौराहा तक आवागतम बंद रहेगा।
स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए रूट
- एयरपोर्ट की ओर जाने वाली गाड़ियां भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया रोड से खजूरी बायपास और मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट से आवागमन होगा।
- भोपाल रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंक रोड 2, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेटफॉर्म 1 आ सकेंगे।
यह भी पढ़ें: MP में पहली बार इंटर अस्पताल किडनी स्वैप ट्रांसप्लांट, दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पतियों को दिया जीवनदान
यात्री बसों का डायवर्सन
- सागर, छतरपुर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मिसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे। यात्री बसों का नादरा स्टैंड की ओर प्रवेश बैन रहेगा।
- इंदौर और उज्जैन की ओर से आने वाली बसें खजूरी बायपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग करेंगी। लालघाटी की ओर तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- गुना, राजगढ़ और ब्यावरा की ओर से आने वाली बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी रोड, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड आ सकेंगी।
1 दिसंबर को गाड़ियों के लिए डायवर्सन व्यवस्था
- 1 दिसंबर रात 10 बजे से सीमावर्ती जिलों से शहर में मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- इंदौर और सीहोर से आने वाले मालवाहक वाहन भोपाल नहीं आ सकेंगे। सीहोर जिले की सीमा पर रोका या डायवर्ट किया जाएगा।
- गुना और राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को श्यामपुर और सीहोर डायवर्ट किया जाएगा।
- इंदौर की ओर से आने वाले वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं। वे झागरिया, भदभदा, डिपो चौराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2 और मानसरोवर होते हुए मिसरोद जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: इंदौर में बढ़ रहे डिजिटल अरेस्ट के केस, अब तक 65 मामले, साइबर फ्रॉड होने पर इस नंबर पर करें कॉल