Advertisment

IIT रुड़की ने GATE और JAM 2025 की परीक्षा का सेंटर बदला, महाकुंभ के चलते यहां नहीं होगी परीक्षा

IIT Roorkee GATE JAM 2025 Exam Centre Details Update; डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने महाकुंभ के चलते एक नया नोटिस जारी किया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
IIT Roorkee

IIT Roorkee GATE JAM 2025 Exam Centre: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने महाकुंभ के चलते एक नया नोटिस जारी किया है। इस नोटिस सूचना दी गई है कि महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए GATE और JAM 2025 की परीक्षा का सेंटर बदलकर अब लखनऊ कर दिया गया है। ये परीक्षा 1 और 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

Advertisment

कैंडिडेट्स की रिक्वेस्ट पर बदला सेंटर 

आईआईटी ने नोटिस में लिखा है- प्रयागराज में महाकुंभ के चलते लोगों के आने की उम्मीद ज्यादा है और इससे कैंडिडेट्स को सेंटर तक पहुंचने में परेशानी होगी। हमें कुछ कैंडिडेट्स की रिक्वेस्ट भी आईं हैं, इसलिए सेंटर को बदला जा रहा है।

नया एग्जाम सेंटर लखनऊ में होगा

प्रयागराज में GATE 2025 के सभी पांच सेंटर पर होने वाली परीक्षा अब लखनऊ में होगी। नोटिस के मुताबिक जिन कैंडिडेट्स के सेंटर बदले गए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in jam2025.iitd.ac.in पर जाकर नए सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें, GATE का एग्जाम 1, 2, 15 और 16 जनवरी को होगा। वहीं JAM की परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी।बता दें, 28-29 जनवरी की रात प्रयागराज में संगम पर भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में 20 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद ही आईआईटी ने ये नोटिस जारी किया है। 

GATE 2025 में दो नए पेपर कॉम्बिनेशन जुड़े

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने GATE 2025 के लिए साल 2024 में दो नए पेपर कॉम्बिनेशन जोड़ने की घोषणा की है। GATE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके कैंडिडेट्स नए कॉम्बिनेशन की जानकारी के लिए IIT रुड़की की ऑफिशियल वेबसाइट iitr.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisment

कौन बदल सकता है दूसरा पेपर?

ऐसे कैंडिडेट्स जो पहले से ही दो पेपर सिलेक्ट कर चुके हैं, वे केवल अपने दूसरे पेपर में बदलाव कर सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो वेबसाइट पर मौजूदा दो पेपर कॉम्बिनेशन से दूसरा पेपर जोड़ना चाहते हैं, उन्हें पैनल्टी फीस देनी होगी। साथ ही कैंडिडेट्स बेसिक चार्ज के साथ नया पेपर जोड़ सकते हैं।

GATE 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट पर दूसरे पेपर का कोड

GATE 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट पर दूसरे पेपर के कोड दिए गए हैं। ये टेस्ट पेपर अंग्रेजी में होंगे। दो टेस्ट पेपर देने का ऑप्शन सिलेक्ट करने वाले छात्रों के पास टेस्ट पेपर का प्राइमरी ऑप्शन होगा।

ये भी पढ़ें- UPPSC Exam 2025 का कैलेंडर जारी, PCS प्रीलिम्स 12 अक्टूबर को, तो 2 मार्च को होगी असिस्टेंट रजिस्ट्रार की परीक्षा

Advertisment
Lucknow indian institute of technology Mahakumbh IIT Roorkee Gate Jam 2025 Examination Center IIT Roorkee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें