Advertisment

Corona Fourth Wave : आने वाली है कोरोना की चौथी लहर!

Corona Fourth Wave : आने वाली है कोरोना की चौथी लहर! iit kanpur research claims fourth wave of corona vkj

author-image
deepak
Corona Fourth Wave : आने वाली है कोरोना की चौथी लहर!

Corona Fourth Wave :भारत में फैली कोरोना महामारी की तीसरी लहर का असर कम होना शुरू हो गया है। लेकिन तीसरी लहर कम हुई की नही अब चौथी लहर की भविष्यवाणी ने लोगों को डरा के रख दिया है। हाल ही में आईआईटी कानपुर की एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर 22 जून के बाद शुरू हो सकती हैं। रिसर्च में आशंका जताई गई है कि कोरोना की चौथी लहर 4 महीने तक चल सकती है।

Advertisment

यह भविष्यवाणी हाल ही में प्रीप्रिंट सर्वर MedRxiv पर प्रकाशित की गई है। कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी डराने वाली है। क्योंकि इससे पहले कोरोना को लेकर हुई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी है। आईआईटी कानपुर की रिसर्च के अनुसार कोरोना की चौथी लहर का प्रकोप चार महीने तक रहेगा और 15 अगस्त से 31 अगस्त तक पीक पर पहुंच जाएगा। हालांकि रिसर्च में उम्मीद जताई गई है कि चौथी लहर में बूस्टर डोज काफी महत्वपूर्ण रहेगी। शोधकर्ताओं ने चौथी लहर 22 जून के आसपास से उठने की आंशका जताई है, जिसका असर 24 अक्टूबर 2022 तक जारी रह सकती है।

पहले सच हो चुकी है भविष्यवाणियां

आईआईटी कानपुर के रिसर्चर्स पहले भी सही निकल चुकी है। कोरोना की तीसरी लहर में भी आईआईटी कानपुर की भविष्यवाणी सटीक रही। ये शोध आईआईटी कानपुर के एसपी राजेश भाई, सुभरा शंकर धर और शलभ ने की थी। शोधकर्ताओं ने भविष्यवाणी में कहा है कि कोरोना की चौथी लहर कोरोना महामारी की शुरुआत के करीब 936 दिन बाद आ सकती है।

अमेरिका में जल्द आने वाली है चौथी लहर

दुनियाभर के कई वैज्ञानिक पहले ही आशंका जता चुके है कि अमेरिका में आने वाले कुछ ही सप्ताहों में कोरोना की चौथी लहर शुरू हो जाएगी। वही यह भी बताया गया है कि कोरोना के संक्रमण से गर्मियों में राहत मिल सकती है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर कें अनुसार साइंटिस्ट्स का मानना है कोरोना को लेकर दी गई छूट के चलते ही कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। क्योंकि अमेरिकी के लोग कोरोना के वायरस को कमजोर मानने लगे है। अमेरिका में अभी लोगों को फिलहाल वैक्सीन के दो डोज दिए जा चुके है। जल्दी ही तीसरी वैक्सीन देने का काम शुरू होने वाला है।

Advertisment
covid19 covid 19 COVID-19 Cases coronavirus covid Corona new variant omicron variant corona cases in india Japan world health organization Second Wave IIT today's corona cases covid-19 fourth wave coronavirus cases in japan coronavirus in japan japan covid-19 only in japan IIT-Kanpur 4th wave 4th wave of corona 4th wave of covid concern over 4th wave corona fourth wave Corona Fourth Wave 4 Months coronavirus pandemic in hong kong Covid 4th wave Covid next wave Covid Wave europe covid third wave fourth wave new variants todays covid 19 cases कोरोना की चौथी लहर कब आएगी कोरोना चौथी लहर जून
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें