IIM Job: अगर आपका भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सका है, तो अब यहां पढ़ाकर इसे पूरा कर सकते है, क्योंकि IIM लखनऊ ने प्रोग्राम असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है।
जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईआईएम लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट iiml.ac.in के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 16 मई तक या उससे पहले कर सकते हैं।
क्या है जरुरी योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/प्रतिष्ठित संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा पास होना चाहिए और अन्य शैक्षणिक रिकॉर्ड में लगातार अच्छा होना चाहिए। साथ ही बी.टेक या एमबीए या बीसीए/एमसीए रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके साथ ही कम से कम 3 साल का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए।
आयुसीमा
Indian Institutes of Management के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि के अनुसार यानी फॅार्म भरने के दिनांक तक 35 वर्ष होनी चाहिए। तभी आप इस वैकेंसी के लिए एक योग्य उम्मीदवार साबित होंगे।
क्या होगी मंथली सैलरी
Indian Institutes of Management में जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच भुगतान किया जाता है। इसके अलावा और जो भी है उसकी समस्त जानकारी आप नोटिफिकेशन लिंक में विस्तृत रूप से पढ़ सकते हैं।
ये है चयन की प्रक्रिया
IIM के कैंडिडेट्स के चयन प्रक्रिया में लिखित/ स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू शामिल हो सकता है। इन टेस्टों की तिथि के बाद में कैंडिडेट्स नोटिफाई किए जाएंगे।
कैंडिडेट्स का चयन केवल ईमेल के माध्यम से किया जाता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बीच-बीच में अपना ईमेल चेक करते रहें।
इससे उन्हें इसकी समस्त जानकारी समय पर प्राप्त हो सके और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।