Advertisment

IIM Indore : आईआईएम इंदौर के इतिहास में सबसे बड़ा पैकेज, 12 स्टूडेंट्स को मिला 1.14 करोड़ सालाना

IIM Indore : आईआईएम इंदौर के इतिहास में सबसे बड़ा पैकेज, 12 स्टूडेंट्स को मिला 1.14 करोड़ सालाना

author-image
Preeti Dwivedi
IIM Indore : आईआईएम इंदौर के इतिहास में सबसे बड़ा पैकेज, 12 स्टूडेंट्स को मिला 1.14 करोड़ सालाना

इंदौर।IIM Indore  इंदौर के आईआईएम ने एक बार फिर अपना नाम इतिहास में दर्ज किया है। आपको बता दें आईआईएम के स्टूडेस को अब तक के 27 साल के इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज मिला है। जिसने बीते साल का भी इतिहास तोड़ दिया है। आपको बता दें यहां के 12 स्टूडेंस को इस बार 1 करोड़ 14 लाख का पैकेज मिला है। आपको बता दें आईआईएम इंदौर के 2021-23 के एमबीए बैच का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है। इतना ही नहीं ये प्लेसमेंस प्रतिकूल मैक्रोइकोनॉमिक स्थितियों में उत्पन्न हुई चुनौतियों के बावजूद मिला है। इसलिए यह प्लेसमेंट ड्राइव और अधिक खास रही है।

Advertisment

इनको मिला है आॅफर - IIM Indore 
आपको बता दें इसमें 160 से अधिक रिक्रूटर्स ने दो साल के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम यानि पीजीपी और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट यानि आईपीएम से 568 छात्रों को ऑफर दिए गए। इतना ही नहीं आईआईएम इंदौर को लगातार प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है। संस्थान को तीन अंतर्राष्ट्रीय मान्यता एजेंसियों . एएमबीए, एएसीएसबी और एक्विस से ट्रिपल क्राउन मान्यता से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें ये मान्यता केवल तीन भारतीय बी.स्कूलों द्वारा प्राप्त किया गया है। इसके अलावा प्रबंधन और अनुसंधान में संस्थान ने ग्लोबल एमबीए श्रेणी के तहत भी एफटी रैंकिंग शीर्ष 100 में भी स्थान हासिल किया है।

निदेशक ने दी बधाई - IIM Indore 
संस्थान की इस उपलब्धि आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमाँशु राय ने उत्कृष्ट प्लेसमेंट हासिल करने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम आईआईएम इंदौर में विश्व स्तरीय प्रबंधन शिक्षा और विद्यार्थियों को स्थायी मूल्य प्रदान करके, अपने उद्योग संबंधों इंडस्ट्री, कनेक्ट, को मजबूत करने के लिए सदा दृढ़ रहे हैं। चुनौतीपूर्ण समय का सामना करते हुए हमारे विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त शानदार प्लेसमेंट इसका प्रमाण है। हमारे रिक्रूटर्स द्वारा दिखाए गए इस अटूट भरोसे ने भविष्य की मांग और हमेशा विकसित होने वाली आवश्यकताओं को पूरा करने की हमारी क्षमता में हमारे विश्वास को मजबूत किया है।

अभी तक का सालाना औसत पैकेज 30 21 लाख रूपए - IIM Indore 

शैक्षणिक प्रयासों में उत्कृष्टता के लिए संस्थान के  IIM Indore प्रयासों ने नियोक्ताओं की रुचि और उत्साह को और भी बढ़ाया। इस वर्ष परामर्श, वित्त, सामान्य प्रबंधन,ए मानव संसाधन और संचालन, आईटी, विश्लेषिकी और उत्पाद प्रबंधन, खरीद और बिक्री जैसे अन्य क्षेत्रों में भूमिकाओं की पेशकश हुई। औसत पैकेज ;एवरेज पैकेज 30 लाख 21 लाख रूपए प्रति वर्ष रहा है। जो हर साल करीब 20 8 प्रतिशत बढ़ा है। लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मीडियन पैकेज 27ण्20 लाख रूपए प्रति वर्ष रहा। जो 12ण्9 प्रतिशत से बढ़ा है। उच्चतम घरेलू पैकेज की पेशकश 1 14 करोड़ रूपए प्रति वर्ष रही। जो पिछले वर्ष की तुलना में 132 6 की तेजी से बढ़ी है।

Advertisment

विश्व की इन शीर्ष कंपनियों में मिले हैं पैकेज -
आपको बता दें इस साल संस्थान की प्लेसमेंट प्रक्रिया में 80 से अधिक नए विद्यार्थी शामिल हुए। जिनमें आरती इंडस्ट्रीज, अदानी ग्रुप, अफ्रीकन इंडस्ट्रीज ग्रुप, अल्केम लेबोरेटरीज, एएम एनएस, एंबिट कैपिटल, बीरा 91 , ब्लैकरॉक, केविनकेयर, सिटी बैंक, डीसीएम श्रीराम, डेल्हीवरी,, डीआईएसवाईएस, डोलसेरा, एडलवाइस अल्टरनेटिव एसेट एडवाइजर्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ईएक्सएल एनालिटिक्स, ईवाई पार्थेनन, जेनपैक्ट, हेलॉन, एचसीएल टेक, हाउलिहान लोके, आईसीआरए, आईआईएफएल वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंट, इंडेजीन, इंडिगोएज, केर्नी, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, एमफैसिस, नेशन विथ नमो, न्यूज़ेरा टेक, ओ 3 कैपिटल, ओला, पिरामल अल्टरनेटिव्स, पब्लिसिस सैपिएंट, रेकिट, रिन्यू पावर, समग्र, सैमसंग, सोसाइटी जेनरल, स्टेकबोट कैपिटल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, सिनजेन इंटरनेशनल, टैफे, टाटा एआईए, टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स, तोलाराम, ट्राइडेंट ग्रुप,, टीवीएस कैपिटल फंड्स, विलिस टावर्स वाटसन, और डब्ल्यूएनएस शामिल रहे।

परामर्श क्षेत्र में भी मिले प्लेसमेंट -
परामर्श क्षेत्र हमेशा से प्लेसमेंट का सबसे अभिन्न अंग रहा है। और यह प्रवृत्ति इस वर्ष भी दोहराई गयी। बैच के 29 प्रतिशत प्रतिभागियों को एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, एक्सेंचर टेक कंसल्टिंग, एक्यूवॉन कंसल्टिंग, एस्पेक्ट रेशियो, एवलॉन कंसल्टिंग, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप बीसीजी, डेलॉइट इंडिया, डेलॉइट यूएसआई, एवरेस्ट ग्रुप, एवरसाना, अर्न्स्ट एंड यंग, ईवाई पार्थेनन, जीईपी वर्ल्डवाइड, एचसीएल टेक, इंफोसिस कंसल्टिंग, केर्नी, केपीएमजी, मैकिन्से एंड कंपनी, एमएक्सवी कंसल्टिंग, पीडब्ल्यूसी इंडिया, पीडब्ल्यूसी यूएस एडवाइजरी, रेडसीर कंसल्टिंग, समग्र और वेक्टर कंसल्टिंग जैसी प्रतिष्ठित फर्मों के ऑफर मिले।

Advertisment

MP Breaking News IIM Indore Indore Big Breaking: iim indore highest placement package iim indore placement iim placemnt records today indore big news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें