IIM Admission 2023: आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए कैट परीक्षा पास करना पड़ेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2023) परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। ऐसे में अभ्यर्थियों कि जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर कैट एग्जाम की डेट, पाठ्यक्रम सहित अन्य डिटेल्स जारी कर दी जाएगी। इस बार कैट पाठ्यक्रम के तीन भाग होंगे।
ये भी पढ़ें:-बिना JEE पास किए देश के टॉप आईआईटी कॉलेज से करें बैचलर ऑफ साइंस, जानें एडमिशन प्रक्रिया
नवंबर में होगी परीक्षा का आयोजन
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से आईआईएम की तरफ से कैट परीक्षा नवंबर के आखिरी रविवार को आयोजित की जाती है। ऐसे में उम्मीद है कि इस साल भी 26 नवंबर 2023 को कैट एग्जाम आयोजित किया जा सकती है। कैट स्कोर 2023 के आधार पर देश के 20 आईआईएम में प्रवेश मिलेगा।
अगस्त में शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया
कैट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू किए जाएंगे। इसके बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सितंबर के महीने तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा का सफल आयोजन के लिए देशभर में लगभग 300 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
इन कॉलेजों में भी होगा एडमिशन
कैट स्कोर के आधार पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), एमडीआई गुरुग्राम, एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR), इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (IMT), गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (GIM) सहित अन्य कॉलेजों में भी एमबीए कोर्सेज में एडमिशन होता है।
आवेदन करने के स्टेप्स
सबसे पहले कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
यहां होम पेज खुलेगा उस पर रजिस्ट्रेशन लिंक 2023 पर क्लिक करें।
फिर यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
उसके बाद लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
फिर आपको डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फीस का भुगतान करना होगा।
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट करा लें।
ये भी पढ़ें:-
बिना JEE पास किए देश के टॉप आईआईटी कॉलेज से करें बैचलर ऑफ साइंस, जानें एडमिशन प्रक्रिया
रवीन्द्रनाथ टैगोरे की भूमिका में दिखे Anupam Kher, फैंस बोले पहचानना हुआ मुश्किल
West Bengal Panchayat Election: बंगाल चुनाव में भारी हिंसा, राज्य और केंद्र सरकार की दिखी नाकामी
आईआईएम एडमिशन, कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023, IIM CAT EXAM, iim test, iim admission, management student admission colleges, admission colleges, top management colleges, management colleges admission 2023, management colleges list