चंडीगढ़। पंजाब की लुधियाना पुलिस ने शुक्रवार को एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर विदेशियों सहित विभिन्न लोगों को धोखा देने के आरोप में 30 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एक बड़ी सफलता में, लुधियाना पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और एक गिरोह के 30 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने खुद को बहुराष्ट्रीय
कंपनियों के तकनीकी सेवा प्रदाता के रूप में पेश किया और नागरिकों, मुख्य रूप से विदेशियों से मोटी रकम की ठगी की।’’ उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। यादव ने कहा कि गिरोह के
गिरफ्तार सदस्य मेघालय, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, नगालैंड, दिल्ली और पंजाब से हैं।
In a major breakthrough @Ludhiana_Police busted an International Call Center operating illegally and arrested an entire gang of 30 persons who posed as Technical Service Providers for Multinational Companies and duped global citizens, mainly foreigners for huge amount of money.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 21, 2023
ये भी पढ़ें:
स्पाइडरमैन बोलकर स्कूल की पहली मंजिल से कूद गया छात्र, लगाई थी स्टंट करने की शर्त
Bank Holiday 2023: रक्षाबंधन पर बढ़ न जाए पैसों की समस्या, अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
Crush India Movement: आखिर क्या था क्रश इंडिया मूवमेंट, गदर-2 की कहानी में आएगा नजर
MP News: न्याय मांगने 70 किलोमीटर पैदल राजगढ़ पहुंचेगा परिवार, दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा