/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TUywTtap-Raipur-News-1.webp)
Raipur News
हाइलाइट्स
AI से बनाया अश्लील कंटेंट
छात्राओं ने की तुरंत शिकायत
IT एक्ट के तहत FIR दर्ज
Raipur News: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), रायपुर के एक छात्र द्वारा अपने साथ पढ़ने वाली छात्राओं की अश्लील तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छात्राओं की शिकायत और जांच रिपोर्ट के आधार पर संस्थान प्रशासन ने आरोपी छात्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद FIR दर्ज कर ली गई है। यह मामला तकनीक के दुरुपयोग का एक खतरनाक उदाहरण बनकर सामने आया है।
AI से बनाई 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें
IIIT रायपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग में तृतीय वर्ष में पढ़ने वाले छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली पर आरोप है कि उसने AI टूल्स की मदद से 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो तैयार किए। जब कुछ छात्राओं को इस बात की भनक लगी, तो उन्होंने तुरंत संस्थान प्रबंधन से संपर्क किया और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
प्रशासन ने की तत्काल कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद संस्थान ने बिना देर किए छात्र के कमरे की तलाशी ली। इस दौरान उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप और पेन ड्राइव जब्त कर लिए गए। प्रारंभिक जांच में छात्राओं की शिकायतें सही पाई गईं। इसके बाद आरोपी छात्र के परिजनों को बुलाकर उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया और संस्थान छोड़ने के निर्देश दिए गए।
महिला स्टाफ की कमेटी ने की विस्तृत जांच
संस्थान ने इस संवेदनशील मामले की गंभीरता को समझते हुए महिला स्टाफ की एक विशेष जांच कमेटी बनाई, जिसने तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ साइबर अपराध के कानूनी बिंदुओं पर भी जांच की। जांच के दौरान सामने आया कि छात्र ने निजी तस्वीरों को AI टूल्स के जरिए मॉर्फ करके उन्हें आपत्तिजनक रूप दिया था।
FIR दर्ज, IT एक्ट समेत कई धाराएं लगीं
जांच रिपोर्ट के आधार पर संस्थान ने इस मामले को दबाने के बजाय सख्त कदम उठाते हुए नवा रायपुर के राखी थाना में छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सैय्यद रहीम अदनान अली के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।
छात्राओं की निजता पर हमला
इस घटना ने न केवल छात्राओं की निजता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि तकनीक के गलत इस्तेमाल पर भी चिंता जताई जा रही है। जिस तकनीक का इस्तेमाल समाज को बेहतर बनाने के लिए होना चाहिए, उसी का उपयोग कर छात्राओं की गरिमा को ठेस पहुंचाना एक बेहद चिंताजनक पहलू है।
ये भी पढ़ें: धमतरी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला: हाईकोर्ट ने कहा- पुलिस की यातना से गई दुर्गेश की जान, दिया ये आदेश
संस्थान ने दिखाई जिम्मेदारी
IIIT रायपुर ने इस पूरे मामले में जिम्मेदारी का परिचय देते हुए जांच करवाई और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की, लेकिन यह घटना एक बड़े डिजिटल संकट की ओर इशारा करती है। अब ज़रूरत है कि शैक्षणिक संस्थानों में AI और डिजिटल टूल्स के सही इस्तेमाल को लेकर स्पष्ट गाइडलाइंस बनाई जाएं और डिजिटल नैतिकता (Digital Ethics) की शिक्षा दी जाए।
ये भी पढ़ें: रायपुर में MMI नारायणा अस्पताल की नर्स की बेरहमी से हत्या: कमरे में खून से लथपथ मिली लाश, शरीर पर चाकू के गहरे निशान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें