IIFA 2023: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA ) ने पुरस्कारों के 23वें संस्करण को स्थगित करने का फैसला किया है, जो पहले अबू धाबी में फरवरी 2023 में होने वाला था। इंस्टाग्राम पर पोस्ट के माघ्यम से फिल्म अकादमी ने जानकारी दी है।
इस दिन आयोजित होगा प्रोग्राम
इंस्टाग्राम पर IIFA ने अवार्ड्स की तारीख को बढ़ाने के निर्णय की जानकारी देते हुआ लिखा- , “#IIFA के साथ भारतीय सिनेमा का बड़ा उत्सव 26 और 27 मई 2023 को पुनर्निर्धारित किया गया है। हमारे साथ इस सिनेमाई भव्यता का अनुभव करने के लिए इसका हिस्सा बनें। यास द्वीप, अबू धाबी की जादुई भूमि और 2023 की अपनी गर्मियों को भव्य बनाने के लिए तैयार हो जाइए!”
बता दें कि पहले ये अवॉर्ड शो फरवरी में होने वाला था, लेकिन अब यह समारोह 26 और 27 मई को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इस बड़े समारोह को बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर और मशहूर टीवी होस्ट मनीष पॉल होस्ट करते नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेता सलमान खान, वरुण धवन, करण जौहर और अभिनेत्री कृति सेनन जैसे बॉलीवुड कलाकार अपने डांस परफार्मेंस से चार चांद लगाएंगे। कई फिल्म हस्तियां इस समारोह में शिरकत करने वाली है।