हाइलाइट्स
- जयपुर में आयोजित हुआ IIFA Awards 2025
- लापता लेडीज ने जीते कई अवॉर्ड्स
- कार्तिक आर्यन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
IIFA Awards 2025: IIFA Awards 2025 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित किया गया। इस दौरान कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए। इसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे करीना कपूर, करण जौहर और कार्तिक आर्यन शामिल हुए। शनिवार को डिजिटल अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2025) दिए गए, जबकि रविवार को फिल्म अवॉर्ड्स हुए। ‘लापता लेडीज’ ने 10 अवॉर्ड जीते, जबकि ‘किल’ ने भी कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। कार्तिक आर्यन के लिए भी यह दिन खास रहा क्योंकि उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। चलिए आपको विजाताओं (IIFA Awards 2025) को पूरी लिस्ट बता देते हैं।
यहां देखें पूरी लिस्ट:
बेस्ट एक्टर (मेल) – कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) – नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
बेस्ट डायरेक्टर – किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल – राघव जुयाल (किल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – जानकी बोदीवाला (शैतान)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल) – बिप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज)
बेस्ट स्टोरी (एडाप्टेड) – श्रीराम राघवन, अरिजीत विश्वास, पूजा लाधा सुरती, अनुकृति पांडे (मेरी क्रिसमस)
बेस्ट डायरेक्टर डेब्यू – कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस)
बेस्ट डेब्यू (मेल) – लक्ष्य लालवानी (किल)
बेस्ट डेब्यू (फीमेल) – प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – राम संपत (लापता लेडीज)
बेस्ट सॉन्ग – प्रशांत पांडे (लापता लेडीज से ‘सजनी’)
बेस्ट सिंगर (मेल) – जुबिन नौटियाल (अनुच्छेद 370 से ‘दुआ’)
बेस्ट सिंगर (फीमेल) – श्रेया घोषाल (भूल भुलैया 3 से ‘अमी जे तोमर 3.0’)
बेस्ट म्यूजिक डिजाइन – सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे (किल)
बेस्ट स्क्रीनप्ले – स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
बेस्ट डायलॉग – अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकर (आर्टिकल 370)
बेस्ट एडिटिंग – जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – रफी महमूद (किल)
बेस्ट कोरियोग्राफी – बॉस्को-सीजर (बैड न्यूज़ से ‘तौबा तौबा’)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स – रेड चिलीज वीएफएक्स (भूल भुलैया 3)
आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा – राकेश रोशन
करीना कपूर का परफॉर्मेंस
IIFA 2025 (IIFA Awards 2025) जयपुर में 8 मार्च को शुरू हुआ और 9 मार्च को खत्म हुआ। करीना कपूर ने अपने दादा और फिल्म निर्माता राज कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए परफॉर्म किया। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और कार्तिक आर्यन भी मंच पर नजर आए। करीना और शाहिद कपूर का प्यारा मोमेंट भी वायरल हुआ, जिसने फैंस को उनकी फिल्म ‘जब वी मेट’ के दिन याद दिला दिए।
28 साल बाद दिखा SRK- माधुरी का रोमांस
View this post on Instagram
IIFA 2025 (IIFA Awards 2025) में कई खास मोमेंट देखने को मिले। पहले दिन शाहिद कपूर और करीना कपूर खान ने एक दूसरे को गले लगाया, तो वहीं अब 28 साल बाद आईफा 2025 में फैंस को शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने सरप्राइज दे दिया। दोनों ने साथ में डांस किया, इससे जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें…IIFA 2025: पैपराजी ने ड्रेस पर किया कमेंट, भड़क गईं उर्फी जावेद!