Advertisment

आईफा अवॉर्ड्स सिल्‍वर जुबली: बॉलीवुड के सितारों के साथ ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का धमाका; जयपुर में मार्च में होगा इवेंट

IIFA Awards 2025 Details Update; करण जौहर, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, नोरा फतेही, कृति सेनन, विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना समेत 100 से अधिक सेलेब्रिटीज एक ही मंच पर जुटेंगे।

author-image
Sanjeet Kumar
IIFA Awards 2025 Jaipur

IIFA Awards 2025 Jaipur

IIFA Awards 2025 Jaipur: भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा जश्न, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स, अपने 25वें सिल्वर जुबली संस्करण के साथ इतिहास रचने जा रहा है। यह भव्य आयोजन 8 और 9 मार्च, 2025 को राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर (IIFA Awards 2025 Jaipur) में होगा। इस खास मौके पर शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, नोरा फतेही, कृति सेनन, विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना समेत 100 से अधिक सेलेब्रिटीज एक ही मंच पर जुटेंगे।

Advertisment

जयपुर की ऐतिहासिक भव्यता और रंगीन संस्कृति के बीच आयोजित होने वाला यह समारोह अब तक का सबसे भव्य आयोजन होगा। यह सिर्फ एक अवॉर्ड नाइट नहीं, बल्कि सिनेमा की कला, नवाचार और कहानी कहने की ताकत को सलाम करने वाला एक ऐतिहासिक पल होगा।

8 मार्च: डिजिटल दुनिया का जश्न

IIFA Awards 2025

शोभा रियल्टी आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के साथ, आईफा (IIFA Awards 2025 Jaipur) का सिनेमाई रंग अब डिजिटल और ओटीटी एंटरटेनमेंट तक पहुँचेगा। इस खास मौके को विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे।

नोरा फतेही अपनी स्टनिंग परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगाएंगी।

श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज़ से शाम को यादगार बनाएंगी।

सचिन-जिगर पहली बार आईफा स्टेज पर अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से धमाल मचाएंगे।

Advertisment

मीका सिंह की हाई-वोल्टेज परफॉर्मेंस से सभी झूम उठेंगे।

9 मार्च: सिनेमा की सुनहरी शाम

IIFA Awards 2025 Shahrukh Khan

नेक्सा प्रेजेंट्स आईफा अवॉर्ड्स का धमाकेदार (IIFA Awards 2025 Jaipur) आगाज़ होगा, जिसे करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे।

शाहरुख खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और कृति सेनन अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से मंच पर धूम मचाएंगे।

करीना कपूर खान राज कपूर को समर्पित एक यादगार प्रस्तुति देंगी।

माधुरी दीक्षित अपनी मोहक अदाओं और डांस से शाम को चार चांद लगाएंगी।

शाहिद कपूर की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस शो को और भी खास बना देगी।

कृति सेनन का शो-स्टॉपर डांस परफॉर्मेंस दर्शकों को रोमांचित करेगा।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का संदेश

IIFA Awards 2025 Nora Fatehi

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पर्यटन (IIFA Awards 2025 Jaipur) को नवाचार के माध्यम से बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, राजस्थान इस सुनहरे अवसर का गर्व से स्वागत करता है। आईफा के 25वें संस्करण की मेजबानी जयपुर में करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह आयोजन न केवल सिनेमा की उत्कृष्टता को सम्मानित करेगा, बल्कि राजस्थान के पर्यटन को भी नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।"

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की डॉयलाग डिलीवरी देख चौंक जाएंगे, ऐसे सीख रहीं एक्टिंग.!

आईफा के को-फाउंडर आंद्रे टिमिन्स का विजन

आईफा के को-फाउंडर आंद्रे टिमिन्स (IIFA Awards 2025 Jaipur) ने कहा, "25 वर्षों की शानदार सिनेमाई यात्रा को सम्मानित करने के लिए जयपुर का चयन एक ऐतिहासिक फैसला है। यह आयोजन भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। राजस्थान की शाही विरासत और सांस्कृतिक समृद्धि के बीच यह समारोह अविस्मरणीय होगा।"

आईफा की यात्रा से मेरी यादें जुड़ी: शाहरुख खान

शाहरुख खान ने कहा, "आईफा (IIFA Awards 2025 Jaipur) की यात्रा से मेरी कुछ सबसे खूबसूरत यादें जुड़ी हैं। इसके सिल्वर जुबली संस्करण का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। जयपुर की धरती पर प्रशंसकों और दोस्तों के साथ नई यादें बनाने के लिए मैं उत्साहित हूँ।"

Advertisment

विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी की होस्टिंग

विजय वर्मा ने कहा, "राजस्थान मेरे दिल के करीब है। यहाँ वापस आकर आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स की मेजबानी करना मेरे लिए खास है।"

अभिषेक बनर्जी ने कहा, "डिजिटल और ओटीटी एंटरटेनमेंट को सम्मानित करने वाले इस आयोजन का हिस्सा बनना गर्व की बात है।"

ये खबर भी पढ़ें: शेट्टी सिस्टर्स का डे आउट: स्टाइलिश लुक के साथ जुहू कैफे पहुंचीं शिल्पा-शमिता, देखें वायरल वीडियो

IIFA 2025 Jaipur IIFA Awards 2025 nominations IIFA Awards 2025 tickets price IIFA Awards 2025 Live in Jaipu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें