Advertisment

IGNOU Grade Card 2025: Grade Card 2025 आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IGNOU Grade Card 2025: IGNOU ने अपने छात्रों के लिए IGNOU Grade Card 2025 आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी कर दिया है।

author-image
Shaurya Verma
ignou-grade-card-2025-download-online hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • IGNOU Grade Card 2025 अब ऑनलाइन उपलब्ध
  • छात्रों के असाइनमेंट और परीक्षा अंक देखें
  • IGNOU ग्रेड कार्ड डाउनलोड करें ignou.ac.in से  
Advertisment

IGNOU Grade Card 2025:  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपने छात्रों के लिए IGNOU Grade Card 2025 आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी कर दिया है। इस ग्रेड कार्ड के माध्यम से छात्र अपने पूरे शैक्षणिक प्रदर्शन का विस्तृत विवरण देख सकते हैं, जिसमें असाइनमेंट के अंक, टर्म-एंड परीक्षा के अंक और प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक शामिल हैं।

IGNOU Grade Card 2025: डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक

सभी छात्र जो IGNOU के UG, PG, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स में नामांकित हैं और टर्म-एंड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना IGNOU Grade Card 2025 आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक:IGNOU Grade Card 2025

IGNOU Grade Card 2025 ऑनलाइन चेक करने के स्टेप्स

IGNOU ग्रेड कार्ड 2025 ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

Advertisment

आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएँ।

‘Student Support’ टैब पर क्लिक करें, ड्रॉपडाउन में से 'Results' चुनें और फिर 'Grade Card' पर क्लिक करें।

अपनी प्रोग्राम सूची में से अपने प्रोग्राम का चयन करें।

अपना नौ अंकों का एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें।

सबमिट करने के बाद आपका IGNOU Grade Card 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप इसे प्रिंट या PDF में सेव कर सकते हैं।

IGNOU Grade Card में मौजूद जानकारी

IGNOU Grade Card 2025 में छात्र के शैक्षणिक रिकॉर्ड का विस्तार से विवरण होता है। इसमें शामिल हैं:

Advertisment

Course Code: छात्र द्वारा रजिस्टर किए गए सभी कोर्स कोड।

Assignment Marks: जमा किए गए असाइनमेंट के अंक।

Term-End Theory Marks: थ्योरी परीक्षा के अंक।

Term-End Practical Marks: प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक (यदि लागू हो)।

Status: कोर्स की पूरी स्थिति, यानी सफलतापूर्वक पूरा हुआ या नहीं।

IGNOU Grade Card और Result में अंतर

IGNOU का ग्रेड कार्ड छात्रों के पूरा अकादमिक प्रदर्शन दिखाता है, जिसमें असाइनमेंट के अंक, टर्म-एंड परीक्षा के अंक और कोर्स की पूर्णता की जानकारी शामिल होती है। जबकि IGNOU Result केवल एक सेमेस्टर या परीक्षा में छात्र की प्रगति दिखाता है।
IGNOU Grade Card भविष्य में रोजगार या उच्च शिक्षा के लिए उपयोगी दस्तावेज़ के रूप में काम आता है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की मुख्य जानकारी

विवरणजानकारी
विश्वविद्यालय का नामIndira Gandhi National Open University (IGNOU)
स्थापना1985
स्थाननई दिल्ली
मान्यताNAAC
अनुमोदनUGC
लिंगसहशिक्षा (Co-ed)
आधिकारिक वेबसाइटignou.ac.in 

KGMU Lucknow Recruitment 2025: केजीएमयू में ओटी टेक्नीशियन के 63 पदों पर भर्ती, 5 नवंबर तक करें आवेदन 

_kgmu-lucknow-ot-technician-recruitment-2025-apply-online hindi news zxc

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU Lucknow) ने ओटी टेक्नीशियन (OT Technician) के 63 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी केजीएमयू की आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org पर जाकर 5 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

IGNOU Term End Exam Result IGNOU Grade Card 2025: IGNOU Grade Card IGNOU Grade Card Download IGNOU Result 2025 IGNOU UG PG Diploma Grade Card IGNOU Official Website IGNOU Academic Performance
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें