IGNOU Admissions 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तय की है। जो विद्यार्थी स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG), पीएचडी, या विदेशी छात्रों (Foreign IOP) के डिस्टेंस या ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे निर्धारित समय सीमा के भीतर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जो छात्र पहले से इग्नू से पढ़ाई कर रहे हैं, वे री-रजिस्ट्रेशन भी 31 जुलाई तक कर सकते हैं।
दो प्रकार के पाठ्यक्रमों में मिल रहा है प्रवेश
इग्नू दो प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा देता है:
- ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम्स
- ऑनलाइन मोड प्रोग्राम्स
विदेशी छात्र (SAARC, Non-SAARC, FSRI और NRI) भी निर्धारित तिथियों के भीतर इन कार्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया: IGNOU Admissions 2025 Application Process
- इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए अनाउंसमेंट सेक्शन में प्रवेश से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- “Click Here for New Registration” लिंक पर क्लिक कर आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके सभी जरूरी जानकारी भरें और फॉर्म पूरा करें।
- चुने गए पाठ्यक्रम के अनुसार शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
- आवेदन पूरा करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।
एडमिशन कैंसिल पर रिफंड पॉलिसी
यदि कोई छात्र आवेदन के बाद प्रवेश रद्द कराना चाहता है, तो इग्नू की ओर से फीस वापसी की सुविधा प्रदान की जाती है। यह वापसी कुछ दिनों के अंतर पर निर्धारित कटौती के बाद की जाती है। रिफंड और अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नियम देख सकते हैं।
IGKV Admission 2025: बीएससी एग्रीकल्चर में प्रवेश की अंतिम तारीख घोषित, 12वीं पास विद्यार्थी इस दिन तक करें आवेदन
IGKV Admission 2025: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएससी एग्रीकल्चर (ऑनर्स) पाठ्यक्रम (BSc Agriculture Honours Admission) में प्रवेश का अंतिम अवसर घोषित कर दिया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..