Advertisment

IGNOU Admission 2023: अब 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है स्टूडेंट्स, इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की तारीख

ऑनलाइन मोड के कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स अब 20 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, पहले दाखिले की तारीख 10 अक्टूबर थी जिसे 10 दिन के लिए बढ़ाया गया है।

author-image
Bansal News
IGNOU Admission 2023: अब 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है स्टूडेंट्स, इग्नू ने बढ़ाई दाखिले की तारीख

IGNOU Admission 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले और दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां पर विश्वविद्यालय ने छात्रों को खुशखबरी दी है। यहां पर जुलाई 2023 सत्र के विभिन्न ऑनलाइन डिस्टैंस लर्निंग (ODL), डिस्टैंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।

Advertisment

अब 20 अक्टूबर तक कर सकेगें आवेदन

आपको बताते चलें, आज 11 अक्टूबर 2023 को इग्नू ने छात्रों को खुशखबरी देते हुए बताया, सर्टिफिकेट कोर्सेस को छोड़कर अन्य सभी ओडीएल और ऑनलाइन मोड के कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स अब 20 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, पहले दाखिले की तारीख 10 अक्टूबर थी जिसे 10 दिन के लिए बढ़ाया गया है।

यूजीसी ने जारी किया था नोटिफिकेशन

आपको बताते चलें, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने बीते दिन सोमवार, 9 अक्टूबर को एक पब्लिक नोटिस जारी करते हुए ODL और ऑनलाइन कोर्सेस संचालित करने वाले सभी उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) को आवेदन की जुलाई-अगस्त 2023 से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि को 30 सितंबर से बढ़ाकर 20 अक्टूबर करने के निर्देश दिए थे।

इस तारीख बढ़ाने के फैसले से जो छात्र-छात्राएं मंगलवार तक अप्लाई नहीं कर सके थे उनके लिए खुशखबरी है, यह अंतिम मौका है।

Advertisment

कैसे कर सकेंगे आवेदन

यहां ऑनलाइन डिस्टैंस लर्निंग कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन इग्नू के ODL समर्थ पोर्टल, ignouadmission.samarth.edu.in पर या स्टूडेंट्स को इग्नू के ऑनलाइन समर्थ पोर्टल, ignouiop.samarth.edu.in पर अप्लाई करना होगा।

दोनों ही पोर्टल पर स्टूडेंट्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रजिस्टर्ड यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके स्टूडेंट्स अपने पसंद के कोर्स में दाखिले के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन के दौरान ही उन्हें पहले सेमेस्टर की कोर्स फीस भी ऑनलाइन माध्यमों से भरनी होगी। कोर्सेस और फीस की जानकारी स्टूडेंट्स दोनों ही पोर्टल पर दिए गए ‘प्रोग्राम इंफॉर्मेशन’ लिंक से देख सकते हैं।

Advertisment

ignou admission 2023, ignou admission last date, ugc, ignou online admission, ignou online courses, ignou,ac,in, इग्नू दाखिला 2023

ac UGC in ignou ignou admission 2023 ignou admission last date ignou online admission ignou online courses इग्नू दाखिला 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें