BHOPAL: विगत 14 और 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव एवं अपनी प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर स्थानीय भोपाल बाइकिंग क्लब ने दो दिवसीय कार्यक्रम इग्नीशन 1.0 का आयोजन किया जिसमें एडवेंचर स्पोर्ट्स , पूल पार्टी , अवार्ड सेरेमनी , म्युजिकल नाईट , हास्य व्यंग्य जैसे कार्यक्रम शामिल रहे । क्लब ने इस उपलक्ष्य में एक हर घर तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया जिसमें क्लब के सभी राइडर्स ने अपने वाहन में तिरंगा लगाकर रैली में भाग लिया ये रैली सुबह रेडिएन्ट आटोटेक् से प्रारंभ होकर न्यु मार्केट होती हुई फनपाल-हरियाली रिट्रीट पहुंची न्यु मार्केट में व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा रैली का स्वागत किया गया । क्लब ने इस अवसर पर राइडर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया जो कि प्रखर भटनागर बने स्वतन्त्रता दिवस की सुबह क्लब के सदस्यों ने तिरंगा फहराकर राष्ट्र-गान के बाद एक छोटी सी राइड के साथ इस कार्यक्रम का समापन भविष्य में हर साल इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने की शपथ लेकर लिया ।