IGI Aviation Recruitment 2023: आईजीआई एविएशन सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर 1086 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.
इस नोटिफिकेशन के बाद ये जानना बेहद ज़रूरी है कि आखिरकार किन पदों पर भर्ती होनी है. तो बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में “कस्टमर सर्विस एजेंट” पद पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है.
अगर आप भी इस पद के लिए खुद को योग्य मानते है तो फिर तुरंत फॉर्म जमा कर दें. क्योंकि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. इच्छुक उम्मीदवार 21 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जानें भर्ती के जुड़ी हुई सभी अहम बातें
- इतने पदों पर होगी भर्ती- 1086
- ऑफिसियल वेबसाइट- https://igiaviationdelhi.com
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 12 अप्रैल 2023
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 21 जून 2023
वेबसाइट पर जारी हुआ ऑफिसियल नोटिफिकेशन
आईजीआई की इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन वेबसाइट igiaviationdelhi.com पर जारी कर दिया गया है. आप यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक (IGI Aviation Recruitment 2023 Notification) से भर्ती नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
ये उम्मीदवार कर सकते है आवेदन
योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या इससे ऊपर शिक्षा प्राप्त की हो.
वेतनमान: 25000 से 35000 रुपए.
आयु सीमा: 18 – 30 साल.
चयन प्रक्रिया: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
लिखित परीक्षा देनी होगी: लिखित परीक्षा 90 मिनट की होगी, जो 100 अंकों की होगी. साथ ही पूछे जाने वाले सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, एविएशन, अंग्रेजी का ज्ञान, तर्कशक्ति और रीजनिंग से सवाल पूछे जायेंगे.
यहां होंगे परीक्षा केंद्र: आईजीआई की इस भर्ती की परीक्षा बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, चंड़ीगढ़, भोपाल समेत देश के विभिन्न राज्यों व शहरों में आयोजित की जाएगी.
इस तरह करें आवेदन: आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा कराए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
International Labour Day 2023: क्यों मनाया गया मजदूर दिवस? जानें इतिहास और इस साल की थीम