IGI Airport Roof Collapse: शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली के सबसे व्यस्थ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport Roof Collapse) की छत गिरने के बाद शनिवार को भी टर्मिनल-1 पर विमानों ने काफी कम उड़ान भरी थी। टर्मिनल-एक पर यात्रियों की संख्या भी काफी कम नजर आई, जिसके बाद अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टर्मिनल-एक से उड़ान भरने वाले विमानों को टर्मिनल-दो और टर्मिनल-तीन पर ट्रांसफर कर दिया गया है।
ऐसे में टर्मिनल-एक से फ्लाइट (IGI Airport Roof Collapse) का संचालन को लेकर संशय उत्पन्न हो गया है, माना जा रहा है कि टर्मिनल-एक को फिर से पुराना जैसा करने के लिए कम से कम दो महीने से भी अधिक का समय लग सकता है। इस कारण शनिवार (29 जून) को टर्मिनल-एक पर चहल-पहल काफी कम रही थी।
पहली ही बारिश में बड़ा हादसा, IGI AIRPORT T1 पर छत का हिस्सा गिरने से एक शख्स की मौत#Airport #igi #delhirain #T20WorldCup #RohitSharma #ViratKohli #rain @DCPIGI @AmitShah @PIBHomeAffairs pic.twitter.com/BdP25Y1Y9N
— Jibran Jarrar Khan (@JibranJkhan) June 28, 2024
सूत्रों के मुताबिक, टर्मिनल-एक को सही करने के लिए कम से कम दो महीने का समय लग सकता है। वहीं, इसको लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट की फ्लाइट संचालन पहले की तरह की सामान्य है। सभी फ्लाइट्स का संचालन टर्मिनल दो और तीन से किया जा रहा है।
30 फीसदी लोगों ने लिया रिफंड
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीनो टर्मिनल (IGI Airport Roof Collapse) से रोजाना करीब 1400 उड़ाने संचालित की जाती हैं। इनमें से भी अधिकतर उड़ाने टर्मिनल-2 और टर्मिनल-तीन से की जाती है। जबकि टर्मिनल-1 का यूज सिर्फ घरेलू उड़ाने ही संचालित होती हैं।
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनट पर छत गिरने के बाद 70 फीसदी पैसेंजर्स ने अपनी यात्रा को आगे के लिए टाल दिया है, जबकि तीस फीसदी यात्रियों ने अपनी यात्रा को रद्द करके अपना पैसा वापस ले लिया है। वहीं, घटना के बाद इंडिगो और स्पाइसजेट ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। साथ ही दोनों कंपनियां समय-समय अपने आधिकारिक वेबसाइट पर स्थिति को अपडेट कर रही है।
शुक्रवार को गिर गई थी कैनोपी
दिल्ली में तेज बारिश के बाद शुक्रवार को एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का कैनोपी नीचे गिर गया था। इस हादसे में कई कारें क्षितग्रस्त हो गई है। वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार के विकास की पोल खोलने वाले कई बयान दिए थे और उनकी सरकार की जमकर आलोचना भी की थी।
ये भी पढ़ें- USA News: न्यूयॉर्क में 13 साल के बच्चे ने पुलिस को दिखाई नकली हैंडगन, ऑफिसर ने समझी असली बंदूक और चला दी गोली
ये भी पढ़ें- Bhopal Airport Threat: राजा भोज एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 6 महीने में चौथी बार आया मेल, FIR दर्ज