MEA: भारतीय विदेश सेवा ( IFS) की अधिकारी वाणी सर्राजू राव को इटली में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। अभी वह विदेश मंत्रालय (एमईए) में अतिरिक्त सचिव के पद पर हैं। एमईए ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उम्मीद है कि वह जल्द ही कार्यभार संभालेंगी।
वाणी सर्राजु राव 1994 बैच की आईएफएस हैं अधिकारी
वाणी सर्राजु राव 1994 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह फिनलैंड और एस्तोनिया में भी भारत के राजदूत के रूप में भी काम कर चुकी हैं। राव इससे पहले संयुक्त सचिव (प्रवासी भारतीय मामले) के रूप में भी काम कर चुकी हैं और भारतीय प्रवासियों के साथ जुड़ाव के लिए कई कार्यक्रमों और पहलों की मेजबानी कर चुकीं हैं।
साथ-साथ जनवरी 2015 से जुलाई 2017 तक वह इंडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन ऑफ ओवरसीज इंडियंस (आईडीएफ-ओआई) की सीईओ भी रहीं। आईडीएफ-ओआई भारत में प्रमुख कार्यक्रमों और सामाजिक व विकास परियोजनाओं के लिए भारतीय प्रवासियों से सहयोग की सुविधा प्रदान करता है।
ये भाषा हैं बोलती
वाणी सर्राजु राव ने 2011 से 2014 तक तेल अवीव (इस्राइल) में भारतीय दूतावास में मिशन की उप प्रमुख और वाणिज्यिक शाखा की प्रमुख के रूप में काम किया। उनकी पहली नियुक्ति मेक्सिको सिटी में भारतीय दूतावास में हुई थी। उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एम.ए. किया है और अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित सेन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी से पर्यावरण अध्ययन में एम.एस. किया है। वह तेलुगु, हिंदी, अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा बोलती हैं।
ये भी पढे़ं:
Bihar News: बिहार में ड्यूटी से गायब 2000 टीचरों के वेतन में कटौती, जानिए कितने हुए निलंबित
America Green Card: व्हाइट हाउस आयोग ने ग्रीन कार्ड पर की सिफारिश, भारतीयों को मिलेगा लाभ
Gujarat News: गुजरात में नकली दवाओं पर नकेल, 40 लाख की नकली एंटीबायोटिक और गर्भपात की दवा जब्त