Advertisment

IFFI: इफ्फी में ऋषि कपूर , इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, चैडविक बोसमैन को दी जाएगी श्रद्धांजलि

IFFI: इफ्फी में ऋषि कपूर , इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, चैडविक बोसमैन को दी जाएगी श्रद्धांजलि

author-image
Bhasha
IFFI: इफ्फी में ऋषि कपूर , इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, चैडविक बोसमैन को दी जाएगी श्रद्धांजलि

Image Source:  @irrfank

Image Source:@itsSSR

Image Source:@chintskap

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan), सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और हॉलीवुड अभिनेता चैडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) सहित विश्व प्रसिद्ध 28 हस्तियों को 51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (इफ्फी) समारोह में श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Advertisment

इफ्फी (International Film Festival of India)  ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उत्सव के आगामी समारोह में भारत के 19 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध नौ सितारों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनका पिछले साल निधन हो गया था।

इफ्फी में अभिनेता इरफान खान, सुशांत सिंह, ऋषि कपूर, सौमित्र चटर्जी, फिल्मकार बासु चटर्जी, निशिकांत कामत, मनमोहन महापात्रा, उर्दू कवि राहत इंदौरी, कोरियोग्राफर सरोज खान, गायक एस. पी. बालासुब्रमण्यम, अभिनेता जगदीप, कुमकुम, निम्मी, बिजय मोहंती, श्रीराम लागू, अजित दास, संगीतकार, गीतकार योगेश गौर और कॉस्टयूम भानू अथैया को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इनके अलावा, अभिनेता चैडविक बोसमैन, किर्क डगलस, मैक्स वॉन सिडो, अदाकारा ओलिविया डी हैविलैंड, निर्देशक एलन पार्कर , इवान पासेर, गोरान पास्कलजेवी, सिनेमेटोग्राफर एलेन डेविउ और संगीतकार एन्नियो मोरिकोन को भी इफ्फी में श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Advertisment

इफ्फी का आयोजन हर साल गोवा (IFFI Goa) में 20 से 28 नवम्बर के बीच होता है, लेकिन पिछले साल कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह 16 से 24 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।

Bansal News Bansal News MP CG sushant singh rajput Irrfan Khan Rishi Kapoor Chadwick Boseman Film Festival IFFI Goa IFFI to pay homage to Chadwick Boseman IFFI to pay homage to Irrfan Khan IFFI to pay homage to Rishi Kapoor IFFI to pay homage to Sushant Singh Rajput International Film Festival of India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें