IFFI 2023: दुनिया के मनोरंजन गलियारे में आज 20 नवंबर से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2023) का आगाज होने वाला है यह फेस्टिवल का 54वां संस्करण है जो आज से गोवा में शुरू होगा वहीं पर 20 से 28 नवंबर तक यह फेस्टिवल होगा। इस मौके पर कई हस्तियां शामिल होगी तो वहीं पर 250 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन भी आज किया जाएगा।
जाने उद्घाटन समारोह में कौन होगा शामिल
आपको बताते चलें, आज से उद्घाटन समारोह की शुरूआत आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में की जाएगी इसमें बॉलीवुड हस्तियों में अभिनेता शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उनके अलावा श्रिया सरन, नुसरत भरूचा, पंकज त्रिपाठी, शांतनु मोइत्रा, श्रेया घोषाल और सुखविंदर सिंह भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
कौन करेगा समारोह को होस्ट
इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को अभिनेता अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना होस्ट करेगें तो, समारोह की ओपनिंग फिल्म स्टुअर्ड गैट (Stuart Gatt ) निर्देशित ब्रिटिश फिल्म कैचिंग डस्ट (Catching Dust) होगी। इस साल सत्यजीत राय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से माइकल डगलस को सम्मानित किया जाएगा। फिल्म की स्क्रीनिंग के अलावा कई मास्टर क्लास भी होंगे जिसमें सनी देओल, रानी मुखर्जी, विजय सेतुपति समेत कई हस्तियां बातचीत करेंगी।
इसके साथ ही इफ्फी में इस बार ओटीटी अवॉर्ड की भी शुरुआत की गई है। समापन समारोह में आयुष्मान खुराना और प्रसिद्ध संगीतकार अमित त्रिवेदी प्रस्तुतियां देंगे।
IFFI 2023, International Film Festival of India, IFFI, IFFI goa, madhuri dixit, shahid kapoor, anurag thakur, goa film festival,