Advertisment

Saree Draping Style: घर के फंक्शन में दिखना है खूबसूरत और एलिगेंट, तो इस तरह करें अपनी साड़ी को ड्रेप

Saree Drapping Style: घर के फंक्शन में साड़ी में दिखना है खूबसूरत और एलिगेंट, तो इस तरह करें साड़ी को करें ड्रेप

author-image
Manya Jain
Saree Draping Style: घर के फंक्शन में दिखना है खूबसूरत और एलिगेंट, तो इस तरह करें अपनी साड़ी को ड्रेप

Saree Draping Style: हाल ही में देश की सबसे महंगी शादी पूरी हुई है. रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की शादी में देश-विदेश से मेहमान आए थे. इस शादी में अगर कुछ देखने लायक चीज़ थी वो थी  अंबानियों के आउटफिट और ज्वेलरी थी.

Advertisment

अंबानियों के घर की लेडीज को फेमस साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने साड़ियाँ और लहंगे साड़ी ड्रेप किए थे. डॉली जैन बॉलीवुड से लेकर बड़े-बड़े बिजनिसमेन के घरों में होने वाले फंक्शन में बतौर साड़ी ड्रेपर जाती हैं. अगर आप भी साड़ियों को ड्रेप करने के लिए नया स्टाइल ढूंढ रहीं हैं. घर के किसी फंक्शन में साड़ी पहनने जा रहें हैं तो आप इन स्टाइल से ड्रेप कर सकते हैं.

  नवी स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग

publive-image

यह महाराष्ट्र की पारंपरिक शैली है। इस साड़ी को पहनने के लिए पल्लू को कंधे पर रखकर साड़ी को कमर पर चारों ओर लपेटें। अब पल्लू को छाती पर लाएं और फिर इसे कंधे पर पिन करें।

साड़ी का बाकी हिस्सा पीछे से घुमाते हुए आगे लाकर प्लीट्स बना लें। प्लीट्स को पिन करके ठीक करें और कमर पर बांधें।

Advertisment

बंगाली स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग

publive-image

यह पश्चिम बंगाल की पारंपरिक शैली है। इस साड़ी को पहनने के लिए साड़ी को कमर पर लपेटें और पल्लू को बाईं ओर से कंधे पर रखें। पल्लू को कंधे से लपेटकर सामने लाएं और इसे बांधें।

साड़ी का बाकी हिस्सा पीछे से घुमाते हुए आगे लाकर प्लीट्स बना लें। पल्लू को कंधे पर पिन करें।

गुजराती स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग

publive-image

यह गुजरात की पारंपरिक शैली है। इस साड़ी को पहनने के लिए साड़ी को कमर पर लपेटें और पल्लू को दाईं ओर से कंधे पर रखें। पल्लू को कंधे से लपेटकर सामने लाएं और इसे बांधें।

साड़ी का बाकी हिस्सा पीछे से घुमाते हुए आगे लाकर प्लीट्स बना लें। पल्लू को कंधे पर पिन करें।

साउथ इंडियन स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग

publive-image

यह दक्षिण भारत की पारंपरिक शैली है। इस साड़ी को पहनने के लिए साड़ी को कमर पर लपेटें और पल्लू को बाईं ओर से कंधे पर रखें। पल्लू को कंधे से लपेटकर सामने लाएं और इसे बांधें।

साड़ी का बाकी हिस्सा पीछे से घुमाते हुए आगे लाकर प्लीट्स बना लें। पल्लू को कंधे पर पिन करें।

मॉडर्न स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग

publive-image

यह आधुनिक शैली है जो नए फैशन ट्रेंड्स में है। साड़ी को कमर पर लपेटें और पल्लू को बाईं ओर से कंधे पर रखें। पल्लू को कंधे से लपेटकर सामने लाएं और इसे बांधें।

साड़ी का बाकी हिस्सा पीछे से घुमाते हुए आगे लाकर प्लीट्स बना लें। पल्लू को कंधे पर पिन करें।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें