Without Degree Career Options: अगर अपने भी हाल ही में 12th पास की है और अच्छे करियर की तलाश में हैं तो आप अब बिना डिग्री के भी एक अच्छा-ख़ासा करियर बा सकते हैं. कई छात्र 12th के बाद कॉलेज से किसी भी कोर्स में डिग्री करने की सोचते हैं.
लेकिन कई छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं. जिस वजह से वे कॉलेज की फीस भरने में सक्षम नहीं होते हैं. लेकिन कई ऐसे कोर्स भी हैं जिन्हें करके आप बिना डिग्री के भी अच्छा करियर बिल्ड कर सकते है.
डिजिटलाइजेशन के बढ़ने से ऑनलाइन मीडियम में भी अच्छे करियर आप्शन खुल गए हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्स बताएंगे जिनसे आप बिना पैसा लगाए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
वेबडेवलपर
कई युवाओं का सपना 12th के बाद करियर टेक्नोलॉजी की फ़ील्ड में बनाने का सपना होता है. ऐसे में उनके पास कई आप्शन तो होते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाते हैं.
ऐसे में आप कम पैसों में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वेबसाइट डेवलपर का कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद छोटे या कम बजट में किसी भी स्टार्टअप के लिए वेबसाइट डेवलपर बन सकते हैं. आपको वेबसाइट डेवलपर बनने के लिए ग्रेजुएशन या किसी भी डिग्री की ज़रूरत नहीं होगी.
आप वेबसाइट डेवलपर का काम यूट्यूब से सीख सकते हैं. आपको बता दें वेबसाइट बनाने के लिए कम से कम 30,000 सैलरी दी जाती है.
ट्रांसलेटर
आज के समय में भारत और अन्य देशों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कई तरह के बिजनिस चलते हैं. लेकिन इन बिजनिस में कम्युनिकेशन के लिए कई बार लोग ट्रांसलेटर हायर करते हैं. बता दें ट्रांसलेटर इन दोनों ही मीडियम के बीच बातचीत करवाने के लिए सक्षम होता है.
अगर आपको भी अलग-अलग भाषा सीखने के शौक़ीन है तो आप ट्रांसलेटर बन सकते हैं. आप ट्रांसलेटर का काम किसी भी अच्छे प्लेटफार्म या फ्री में यूट्यूब से सीख सकते हैं. आपको ट्रांसलेटर की जॉब में आपको हर ट्रांसलेशन के लिए 25,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है.
सोशल मीडिया मैनेजर
पिछले कुछ सालों से डिजिटल दौर में लगातार क्रांति आने से डिजिटलाइजेशन बढ़ गया है. जिससे अब सोशल मीडिया पर भी भीड़ बढती जा रही है. ऐसे में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैंडल्स संभालने के लिए सोशल मीडिया मेनेजर हायर करते हैं.
अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आप सोशल मीडिया मेनेजर का कोर्स कर सकते हैं. साथ ही इस कोर्स को करने के बाद हर महीने 60000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.