नई दिल्ली। स्मार्ट फोन रखने वाले हर किसी के पास, Whatsaap तो जरूर होता है। लेकिन काफी संख्या में लोग इसके ट्रिक्स को नहीं जानते हैं। ज्यादातर यूजर्स को तो इसके बारे में पता भी नहीं होता। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे ही ट्रिक्स के बारे में बताते हैं जिसके जरिए आप खुद ऑनलाइन हुए बिना ये जान पाएंगे कि आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कौन-कौन एक्टिव है।
इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप का करना होगा इस्तेमाल
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर GBWhatsApp सर्च करना होगा और सामने आए पहले लिंक से इसकी एपीके फाइल डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद आप एपीके फाइल के जरिए GBWhatsApp ऐप को फोन में इंस्टॉल करें। हालांकि यह एक थर्ड पार्टी ऐप है। जिसे अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो अपने रिस्क पर ही इसे डाउनलोड करें। जब आप इस ऐप के फोन में इंस्टॉल कर लेंगे तो इसके बाद आपको कॉन्टैक्ट को चुनना होगा, जिसका आप ऑनलाइन स्टेटस देखना चाहते हैं। इसके बाद जैसे ही वो कॉन्टैक्ट ऑनलाइन आएगा, आपो तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
Whatsapp ने पेश किया खास फिचर
इसके अलावा अब आप Whatsapp वीडियो को म्यूट मोड में भी देख सकते हैं। इस फिचर को पिछले महीने ही Whatsapp ने पेश किया था। अब इस फीचर के माध्यम से यूजर्स वीडियो भेजने से पहले ही आवाज को म्यूट कर सकेंगे। यानी जब हम किसी को म्यूट करके वीडियो भेजेंगे तो दूसरे यूजर को वीडियो तो मिलेगा, लेकिन उसमें कोई आवाज नहीं होगी।
ऐसे भेजें म्यूट वीडियो
अगर आप किसी को बिना आवाज वाला वीडियो भेजना चाहते हैं, गैलरी से जैसे ही आप वीडियो सलेक्ट करेंगे तो आपको टॉप लेफ्ट साइड में एक स्पीकर का आइकन दिखाई देगा, जैसे ही आप उस पर टैप करेंगे वीडियो की आवाज बंद हो जाएगी।