Personal Loan :आज के समय मंदी के इस दौर में अपनी जरूरतों को पूरा करना काफी महंगा साबित होने लगा है। अपने शौक जैसे की मैरिज, एजूकेशन, घूमने-फिरने के लिए आप पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते है। पर्सनल लोन को अनसिक्योर्ड लोना भी माना जाता है। पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने के लिए आपको किसी भी चीज को गिरवी रखना नहीं पड़ता है। इसके साथ ही सुरक्षा के तौर पर आपको कोई पूंजी जमा नहीं करनी होती है।
पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए आप ऑनलाइन, या बैंके के मोबाइल एप से भी अप्लाई कर सकते है। आप अगर प्री क्वालिफाइड ग्राहक है तो अपके खाते में लोन (Personal Loan) की राशि क्रेडिट होने में देरी नहीं लगती है। लेकिन पर्सनल लोन (Personal Loan) को लेने के लिए कुछ शर्तो का पालन करना बेहद जरूरी होता है। जिन्हें जानना जरूरी है। पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने के लिए आपको यह देखना जरूरी है कि आप इसके पात्र हैं की नहीं, इसके बाद ही आप पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए आवेदन कर सकते है।
ऐसे जांचें अपनी पात्रता
पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने के आप पत्र है की नहीं इसके लिए यह जांच जरूरी है। अगर आप नौकरी करते है और आपकी उम्र 18-60 वर्ष है तो आप पर्सनल लोन (Personal Loan) के पात्र है। वही गैर नौकरीपेशा लोगों की उम्र 21-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि अलग-अलग बैंकों में उम्र के नियम अलग-अलग है। आप किसी संस्थान में कम से कम एक साल नौकरी कर रहे हैं, तो आप पर्सनल लोन (Personal Loan) के अधिकारी हो सकते हैं। वहीं बिजनेस में लगातार दो वर्ष देने के बाद आप पर्सनल लोन (Personal Loan) के अधिकारी बन सकते हैं। इसके अलावा आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है तो आपको पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। लेकिन अगर आपका क्रेडित स्कोर कम है तो लोन (Personal Loan) लेने में दिक्कत के साथ साथ ब्याज दर अधिक हो सकती है।
ये दस्तावेज जरूरी
पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने के लिए आवेदक को नौकरी की डिटेल, एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेज बैंक के साथ साझा करने होते है। इनको जमा करने या ऑनलाइन अपलोड करने के बाद आपके कागजों का वेरिफिकेशन होता है। वेरिफिकेशन होने के बाद लोन (Personal Loan) की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। लेकिन अगर आपके दस्तावेज मेल नहीं खाते तो लोन (Personal Loan) मिलने में काफी दिक्कत आती है। साथ ही बैंक आपके आवेदन को खारिज भी कर सकता है। आपको बता दें कि अगर आप पर्सनल लोन (Personal Loan) की शर्तों को पूरा करते हैं, तो लोन की राशि, ब्याज की दर और समयावधि के हिसाब से आपकी मासिक EMI निर्धारित की जाती है।