Disadvantages Of Oiling Hair Overnight : अक्सर हम देखते हैं कि कई लोग रात भर बालों में तेल लगाकर सोते हैं. ऐसा करना कोई नई बात नहीं है. ज्यादातर घरों में खासकर महिलाओं को यह आदत होती है.
वे सोने से पहले अपने बालों में तेल लगाकर कंघी करती हैं और सुबह उठकर अपने बालों को धो लेती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आपके बालों पर क्या असर पड़ेगा? दरअसल, रात भर बालों में तेल लगाए रखना बालों की देखभाल की गलतियों में शामिल है. इससे न सिर्फ बालों को नुकसान हो सकता है बल्कि चेहरे पर भी इसका बुरा असर दिखता है.
रात भर बालों में तेल लगाने के नुकसान
-बालों में जमा हो जाती है गंदगी
रातभर बालों में तेल लगाए रखने से सिर की त्वचा पर रोमछिद्र बंद हो सकते हैं यानी रोमछिद्र बंद होने की समस्या हो सकती है। इससे बालों में गंदगी भी अत्यधिक जमा हो जाती है। अगर आप अपनी उंगली से सिर की त्वचा को हल्के से खरोंचते हैं और नाखूनों में गंदगी दिखाई देने लगती है, तो यह बंद रोमछिद्रों और जमाव का परिणाम है।
-अगर बालों में है डैंड्रफ
अगर आपके बालों में पहले से ही रूसी है तो आपको रात भर बालों में तेल लगाने से बचने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि तेल के कारण रूसी के साथ-साथ सिर की सतह पर और भी अधिक गंदगी जमा हो सकती है, जिससे रूसी भी बढ़ी हुई दिखाई देती है. इससे बेहतर है कि आप हाइड्रेटिंग हेयर मास्क लगाएं.
-बाल पहले से हैं ऑयली
कई महिलाओं के बाल पहले से ही तैलीय होते हैं और वे रात भर अपने बालों में तेल लगाकर रखती हैं। इससे छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े, गंदगी, धूल-मिट्टी बालों पर अधिक चिपकते हैं। कई बार धोने के बाद भी यह गंदगी जल्दी नहीं निकलती।
-बाल झड़ना
अगर आपके बाल पहले से ही झड़ रहे हैं तो रात भर तेल लगाने की बजाय बाल धोने से आधा घंटा पहले तेल लगाना आपके लिए बेहतर साबित होगा। तेल लगाने से सिर में खुजली भी होने लगती है.
-चेहरे पर निकल सकते हैं दाने
स्कैल्प पर अत्यधिक तेल चेहरे पर मुंहासे, फुंसियां और बंद रोम छिद्र जैसी समस्याएं भी पैदा कर सकता है. वहीं, रात भर तेल लगाने से तकिये पर तेल चिपकने लगता है. इससे यह तेल चेहरे पर चिपक जाता है और त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं.
ये भी पढ़ें:-
Weather Update Today: दिल्ली-यूपी समेत इन 10 राज्यों में बारिश के आसार, उत्तराखंड में रेड अलर्ट
Health Care Tips: जानिए योगिक विज्ञान से जुड़े ऐसे 5 हेल्थ टिप्स, जो आपको हमेशा रखेंगे निरोग
MP Elections 2023: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी, निवाड़ी से मीरा दीपक यादव को टिकट
Aaj Ka Mudda: राजनीति में ब्यूरोक्रेट्स ले रहे एंट्री, सियासी पिच में उतर चुके कई अफसर