Advertisment

Nita Ambani Kasavu Saree: साउथ इंडियन साड़ियां हैं पसंद तो ट्राय करें नीता अंबानी का कसावु साड़ी लुक, देखें तस्वीरें

Nita Ambani Kasavu Saree:: साउथ इंडियन साड़ियां हैं पसंद तो ट्राय करें नीता अंबानी का कसावु साड़ी लुक, देखें तस्वीरें

author-image
Manya Jain
Nita Ambani Kasavu Saree: साउथ इंडियन साड़ियां हैं पसंद तो ट्राय करें नीता अंबानी का कसावु साड़ी लुक, देखें तस्वीरें

Nita Ambani Kasavu Saree: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को अपनी शाही साड़ियों के लिए जाना जाता है. नीता अंबानी कीसी भी इवेंट में एक से एक बढ़कर बेहतरीन ज्वेलरी और खूबसूरत साड़ियाँ पहनती हैं. जानकारी के मुताबिक नीता अंबानी को बनारसी साड़ियाँ बहुत ज्यादा पसंद है.

Advertisment

हाल में अपने बेटे की शादी में ज्यादातर फंक्शन में बनारसी ड्रेसेस पहनी थी. शादी के दौरान नीता अंबानी की सभी साड़ियों की तारीफ  सोशल मीडिया पर खूब होती है. लेकिन इस बार नीता अंबानी ने केरल की फेमस कसावु साड़ी पहनी थी.

May be an image of 1 person

बता दें मुकेश अंबानी ने संस्कृतिक केंद्र NMACC के एक इवेंट में स्वदेशी सफेद और गोल्डन कलर की कसावु साड़ी पहनी हुई थी. इस कसावु साड़ी को केरल के कारीगरों ने लगभग 20 दिनों में तैयार किया था.  इस साड़ी में टिशू पल्लू, मैरून मीनाकारी बूटा, के साथ शानदार 9 इंच का गोल्डन बॉर्डर से साड़ी की चमक और बढ़ रही थी. ऐसी साड़ियाँ खासकर पूजा के लिए पहनी जाती है.

May be an image of 1 person

कसावु साड़ी, जिसे आमतौर पर केरल साड़ी के नाम से भी जाना जाता है, सफेद या क्रीम रंग की होती है और इसमें सुनहरे ज़री का बॉर्डर होता है. नीता अंबानी की इस साड़ी में सुनहरे ज़री का बेहद आकर्षक काम दिख रहा है, जो इसे एक शानदार और शाही रूप दे रहा है.

publive-image

उन्होंने इस साड़ी को एक सुनहरे और लाल रंग के ब्लाउज के साथ पहना है, जिसमें बारीक कढ़ाई का काम है. उनके ब्लाउज की स्लीव्स पर लाल और सुनहरे रंग के धागों से बनी कढ़ाई इसे और भी विशिष्ट बना रही है.

publive-image

नीता अंबानी ने अपने बालों को गजरे से सजाया है, जो उनकी पारंपरिक वेशभूषा को और भी निखार रहा है. उनके गहनों में एक लंबी माला और कंगन शामिल हैं, जो साड़ी के साथ बेहद सुंदर लग रहे हैं। उनके इस पारंपरिक और ग्रेसफुल लुक को देखकर सोशल मीडिया पर भी लोग इन्फ्लुएंस होते हैं.

कुल मिलाकर, नीता अंबानी की इस तस्वीर में कसावु साड़ी की शान और सुंदरता को बखूबी दर्शाया गया है, जो केरल की संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: 

Nita Ambani Saree Designs: अनंत-राधिका की शादी में नीता अंबानी ने पहनी शाही साड़ियां, आप भी ले सकते हैं इनसे इंस्पिरेशन

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें