Nita Ambani Kasavu Saree: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को अपनी शाही साड़ियों के लिए जाना जाता है. नीता अंबानी कीसी भी इवेंट में एक से एक बढ़कर बेहतरीन ज्वेलरी और खूबसूरत साड़ियाँ पहनती हैं. जानकारी के मुताबिक नीता अंबानी को बनारसी साड़ियाँ बहुत ज्यादा पसंद है.
हाल में अपने बेटे की शादी में ज्यादातर फंक्शन में बनारसी ड्रेसेस पहनी थी. शादी के दौरान नीता अंबानी की सभी साड़ियों की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब होती है. लेकिन इस बार नीता अंबानी ने केरल की फेमस कसावु साड़ी पहनी थी.
बता दें मुकेश अंबानी ने संस्कृतिक केंद्र NMACC के एक इवेंट में स्वदेशी सफेद और गोल्डन कलर की कसावु साड़ी पहनी हुई थी. इस कसावु साड़ी को केरल के कारीगरों ने लगभग 20 दिनों में तैयार किया था. इस साड़ी में टिशू पल्लू, मैरून मीनाकारी बूटा, के साथ शानदार 9 इंच का गोल्डन बॉर्डर से साड़ी की चमक और बढ़ रही थी. ऐसी साड़ियाँ खासकर पूजा के लिए पहनी जाती है.
कसावु साड़ी, जिसे आमतौर पर केरल साड़ी के नाम से भी जाना जाता है, सफेद या क्रीम रंग की होती है और इसमें सुनहरे ज़री का बॉर्डर होता है. नीता अंबानी की इस साड़ी में सुनहरे ज़री का बेहद आकर्षक काम दिख रहा है, जो इसे एक शानदार और शाही रूप दे रहा है.
उन्होंने इस साड़ी को एक सुनहरे और लाल रंग के ब्लाउज के साथ पहना है, जिसमें बारीक कढ़ाई का काम है. उनके ब्लाउज की स्लीव्स पर लाल और सुनहरे रंग के धागों से बनी कढ़ाई इसे और भी विशिष्ट बना रही है.
नीता अंबानी ने अपने बालों को गजरे से सजाया है, जो उनकी पारंपरिक वेशभूषा को और भी निखार रहा है. उनके गहनों में एक लंबी माला और कंगन शामिल हैं, जो साड़ी के साथ बेहद सुंदर लग रहे हैं। उनके इस पारंपरिक और ग्रेसफुल लुक को देखकर सोशल मीडिया पर भी लोग इन्फ्लुएंस होते हैं.
कुल मिलाकर, नीता अंबानी की इस तस्वीर में कसावु साड़ी की शान और सुंदरता को बखूबी दर्शाया गया है, जो केरल की संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: