Advertisment

जीवन में हैं परेशानियां तो एक बार जरुरु पढ़ें ये 10 Motivational Quotes, समस्याओं से लड़ने में मिलेगी ताकत

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई व्यस्त और अकेला है। आज के युग में लोग अकेले और उदास हैं, खासकर आज के युवा सबसे ज्यादा अकेले, निराश और उदास हैं।आज का युवा अपने करियर को लेकर काफी चिंतित रहता है।

author-image
Kumar pintu
जीवन में हैं परेशानियां तो एक बार जरुरु पढ़ें ये 10 Motivational Quotes, समस्याओं से लड़ने में मिलेगी ताकत

Motivational Quotes: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई व्यस्त और अकेला है। आज के युग में लोग अकेले और उदास हैं, खासकर आज के युवा सबसे ज्यादा अकेले, निराश और उदास हैं।

Advertisment

आज का युवा अपने करियर को लेकर काफी चिंतित रहता है। कई युवा अपने जीवन में बड़े-बड़े काम करना चाहते हैं लेकिन कई ऐसी परिस्थितियां आती हैं जो उन्हें अंदर से तोड़ देती हैं और उस समय उन्हें समझ नहीं आता कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

ऐसे समय में हर किसी को नहीं थोड़े से मोटिवेशन की जरूरत होती है क्योंकि मोटिवेशन हमारे लिए एक ऊर्जा की तरह काम करते हैं ।

Motivation एक बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन सही मायने में यह किसी के भी जीवन को बदल सकता है.

Advertisment

मोटिवेशन की इसी ताकत को पहचानकर हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा Motivational Quotes उपलब्ध करवाया है ताकि ये मोटिवेशनल कोट्स (Motivational Quotes in Hindi) आपके जीवन को नई ऊर्जा से भर दे .

आप अपने जीवन में जिस भी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको हमेशा Motivate करता रहे ।

Motivation एक बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन सही मायने में यह किसी की भी जिंदगी बदल सकता है। प्रेरणा की शक्ति को पहचानते हुए हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा  Motivational Quotes उपलब्ध कराए हैं ताकि ये  Motivational Quotes आपकी जिंदगी बदल सकें।

Advertisment

आपको ऊर्जा से भर देता है और आपको अपने जीवन में जो भी लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं उसे प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रेरित करता है।

1.अभी तो असली उड़ान बाकी है, परिंदे का इम्तिहान बाकी है, अभी अभी तो लांघा है समुंदर, अभी तो पूरा आसमान बाकी है !

2.जीवन में तूफान का आना भी ज़रूरी हैं क्यूंकि तभी हमें पता चलता है कि कौन हाथ पकड़ साथ चलता है और कौन साथ छोड़कर जाता है।

Advertisment

3.तकदीर भी बदलेगी, तस्वीर भी बदलेगी! तू हिम्मत ना हार मेरे दोस्त, तेरे हाथों की लकीरें भी बदलेगी।

4.कठिन रास्तों से कभी ना घबराएं क्योंकि कठिन रास्ते हमेशा खूबसूरत मंजिल की ओर लेकर जाते हैं ।

5. न कोई कठिनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में, बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में!!

6.डूब कर मेहनत करो अपने आज में, ताकि कल जब उभरो सबसे अलग निखरो।

7.अगर जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते हो तो भीड़ का हिस्सा कभी मत बनो क्योंकि भीड़ साहस तो देता है मगर पहचान छिन लेता है ।

8.जिन्होंने मुझे ठुकरा दिया मेरा वक्त देख कर, में कसम खाता हूं, एक दिन ऐसा वक्त लाऊंगा की मुझसे मिलना पड़ेगा उन्हें वक्त लेकर ..

9.सफलता इसमें नहीं है कि आप कितने बड़े सपने देखते हैं, बल्कि सफलता इस बात में है कि आप अपने छोटे से छोटे सपने को भी कितने जुनून से पूरा करते हैं।

10.जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है वहां नसीबों को

भी झुकना पड़ता..

ये भी पढ़ें :-  

One Nation-one Election: 23 सितंबर को होगी समिति की पहली बैठक, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद होंगें शामिल

Mahadev Online Betting Case: 5,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे 17 स्टार्स, जानें क्या है ED का एक्शन

MP News: नेशनल हाइवे के किनारे सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, SDOP ने गठित किया जांच दल

WCL Recruitment 2023: ट्रेड अपरेंटिस के पद पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका है, इस लिंक से करें आवेदन

कर्नाटक सरकार ने इतने करोड़ रुपये की 91 निवेश परियोजनाओं को दी मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर

motivation Motivational Story ओशो प्रेरक कथाएं प्रेरक कहानियां
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें