Advertisment

चेक से लेन-देन करते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान!, नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं

author-image
Bansal Digital Desk
चेक से लेन-देन करते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान!, नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं

नई दिल्ली। चेक बाउंस होने के बारे में आपने अक्सर सुना होगा। या इस चीज को फेस भी किया होगा। जब आप कोई चेक लेकर बैंक में पेमेंट करने जाते हैं तो बैंक उसे यह कह कर रिजेक्टर कर देता है कि ये चेक बाउंस हो चुका है। हालांकि, यह कई वजहों से हो सकता है। लेकिन ज्यादातर मामलों में खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने पर ही चेक बाउंस होता है। इसके अलावा चेक पर साइन में अंतर होने पर भी बाउंस हो जाता है।

Advertisment

चेक बाउंस होने पर इन नियमों का करें पालन

चेक बाउंस होने पर पेनल्टी के तौर पर अकाउंट से राशि काटती है। इसके अलावा चेक बाउंस होने पर आपको देनदार को इसकी सूचना देनी होती है। ऐसे में उस व्यक्ति को आपको एक महीने के अंदर भुगतान करना होता है। यदि देनदार एक महीने के अंदर भुगतान नहीं करता है तो उसको लीगल नोटिस भेजा जा सकता है। अगर इसके 15 दिन बाद भी वह कोई जवाब नहीं देता है तो उसके खिलाफ Negotiable Instrument Act 1881 के सेक्शन 138 के तहत केस केस दायर किया जा सकता है

चेक बाउंस होना दंडनीय अपराध

बतादें कि चेक बाउंस होना एक दंडनीय अपराध है और इसके लिए धारा 138 के तहत केस दर्ज होता है। इसमें भारी जुर्माना या दो साल तक की सजा या दोनों का प्रावधान है। अगर चेक बाउंस होने का कोई मामला सामने आया है और देनदार के उपर धारा 138 के तहत केस दर्ज है, तो ऐसे में उसे 2 साल की सजा और ब्याज के साथ लेनदार को रकम लौटनी पड़ सकती है।

तीन महीने के अंदर चेक को कैश करा लेना चाहिए

चेक के बाउंस होने की स्थिति में बैंक आपको एक रसीद देते हैं। इस रसदी में चेक बाउंस होने की वजह वजह बताई जाती है। आपको यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि किसी भी चेक की वैधता तीन महीने तक रहती है। उसके बाद उसकी समय सीमा समाप्त हो जाती है। इसलिए चेक मिलने के 3 महीने के अंदर ही उसे कैश करा लेना चाहिए।

Advertisment
cheque bounce cheque payment bank cheque bearer cheque cheque cheque book cheque deposit cheque meaning cheque or check legal notice legal process types of cheques चेक चेक बाउंस लीगल नोटिस लीगल प्रोसेस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें