/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-NEWS-103.jpg)
Bageshwar Dham Sarkar News: बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन को मानने वाले लोगों से क्रिसमस डे नहीं मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि लोगों को अपने बच्चों को सांता क्लॉस के पास ना भेजकर हनुमानजी के पास भेजना चाहिए।
बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातन को लेकर दिए गए बयानों के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं।
अब धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन को मानने वाले लोगों से 25 दिसंबर को क्रिसमस डे नहीं मनाने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि बच्चों को सैंटा क्लॉज़ न बनाकर भगवान हनुमान जी के पास भेजें।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1739192546046210139
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दिया क्रिसमस पर बयान
मीडिया से बातचीत के दौरान धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने क्रिसमस डे को लेकर लोगों से अपील की कि "क्रिसमस डे का सेलिब्रेशन पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक है।
सनातन को मानने वाले लोगों को पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण नहीं करना चाहिए।
संबंधित खबर:
Bageshwar Dham Sarkar : बागेश्वर सरकार का बयान, भारत में रहना है तो सीताराम कहना होगा
धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को सांता क्लॉस के बजाय हनुमानजी की पूजा के लिए प्रेरित करें"।
पहले भी दिया है साईं बाबा पर बयान
बता दें इससे पहले भी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पर शिरडी के साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था।
उन पर साईं बाबा पर टिप्पणी करने का आरोप भी लगा था। उन्होंने कहा था कि "हमारे धर्म में शंकराचार्य का सबसे बड़ा स्थान है। उन्होंने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है।
' धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि 'गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता।' इस पर मुंबई में उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करने की मांग हो गई थी।
ये भी पढ़ें:
Soron News: किसान भाइयों ने किया अपने बैलों का पिंडदान, आयोजित होगी तेहरवीं
CG News: रायपुर के शादीशुदा वकील को हुआ CRPF जवान से प्यार, जवान ने किसी और पुरुष के लिए दिया धोखा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें