Advertisment

Trip Anti-Tanning Tips: गर्मियों में ट्रिप कर रहें हैं प्लान, टैनिंग से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Trip Anti-Tanning Tips: मार्च के महिना शुरू हो गया है. हल्की-हल्की गर्मी ने भी दस्तक दे दी है. ऐसे में घूमने फिरने जाते हैं.

author-image
Manya Jain
Trip Anti-Tanning Tips: गर्मियों में ट्रिप कर रहें हैं प्लान, टैनिंग से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Trip Anti-Tanning Tips: मार्च के महिना शुरू हो गया है. हल्की-हल्की गर्मी ने भी दस्तक दे दी है. ऐसे में ऑफिस, स्कूल ,कॉलेज और घूमने फिरने जाते हैं. ऐसे में सभी को धूप से होने वाली टैनिंग की चिंता होती है.

Advertisment

सभी अपने पास टैनिंग से बचने के लिए हर मुमकिन कास्मेटिक और लोशंस (Trip Anti-Tanning Tips) रखते हैं. लेकिन आज हम आपको इन सनस्क्रीन या सन एंटी-टैनिंग लोशंस के अलावा टैनिंग से बचने की कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे.

इन टिप्स से आप गर्मी अपनी त्वचा को कोमल रख सकतें हैं. साथ ही ये टिप्स धूप और प्रदूषण से बचाने का काम भी करेंगे. अप इन टिप्स को आसानी से ट्रिप्स पर भी अपना सकतें हैं.

   इन चीज़ों को ट्रिप के लिए जरुर रखें   

सनस्क्रीन 

Sunscreen Makeup: मेकअप के साथ कितना जरूरी होता है सनस्क्रीन लगाना? आइए जानें एक्सपर्ट की राय - Why sunscreen is important with makeup as well know what expert suggest

जब भी हम गर्मी में ट्रिप प्लान करते हैं तो दो चीज़ें सबसे जरुरी होती है. पहली अपने आप को हाइड्रेट रखना और दूसरा धूप से होने वाली टैनिंग से बचना.

Advertisment

आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप ट्रिप (Trip Anti-Tanning Tips) के लिए स्किनकेयर में ध्यान से सनस्क्रीन जरुर कैरी करें और ध्यान से इसे हर 1 घंटे में दोबारा लगाते रहें.

सैट ही ट्रिप पर जितना हो सके पानी पिए जिससे आपकी स्किन और बॉडी दोनों ही हाइड्रेट रहे. डिहाइड्रेशन की वजह से आपकी स्किन में सूखापन महसूस करेंगे.

इसके अलावा कम पानी पीने से आपकी तबियत भी ख़राब हो सकती है.

 ट्रेवल के लिए स्कार्फ जरूर रखें 

गर्मियों के मौसम में अपने वार्डरोब में शामिल करें ये एक्सेसरीज, मिलेगा कूल और स्टाइलिश लुक | Jansatta

अपने लगेज में समर ड्रेसस के साथ साथ धूप से बचने के लिए सनग्‍लास, स्‍कार्फ और कैप या हैट जरुरी है. सनग्‍लास, स्‍कार्फ, कैप या हैट की मदद से आप अपनी त्वचा को धूप से बचा सकतें हैं.

Advertisment

अगर आप चेहरे को धूप और धूल (Trip Anti-Tanning Tips) से बचा कर रखतें हैं तो आपको ट्रिप से वापस आने पर एंटी-टैनिंग के लिए मेहनत नहीं करनी होगी.

फेशियल मिस्‍ट रखें 

स्किन को हाइड्रेट करने के लिए इस्तेमाल करें होममेड फेस मिस्ट - use homemade face mist for skin hydrate-mobile

गर्मी में धूप से त्वचा में होने वाले रूखेपन से बचना सबसे जरुरी है. इसलिए हमेशा (Trip Anti-Tanning Tips) अपने साथ फेशियल मिस्‍ट जरूर रखें. फेशियल मिस्‍ट से आप आसानी से ट्रिप पर भी त्वचा को सॉफ्ट और नरिश रख सकते हैं.

अच्छे मॉइस्चराइजिंग शीट मास्क रखें

Sheet Mask: करना चाहती हैं शीट मास्क का इस्तेमाल, लेकिन नहीं पता सही तरीका, तो यहां है कम्पलीट गाइड - Step by Step guide to apply sheet mask in right way

ट्रिप के दौरान अपनी त्वचा को अतिरिक्त पोषण प्रदान करने के लिए, एक अच्छे मॉइस्चराइजिंग शीट मास्क साथ रखें. इन मॉइस्चराइजिंग शीट मास्क को सोते समय अपनी त्वचा को रिफ्रेश करने के लिए इसे सोने से पहले लगाएं.

Advertisment

   ट्रिप पर ले जाएं होममेड एंटी-टैनिंग चीजें 

हल्दी-बेसन पेस्ट 

DIY besan haldi face pack and it's benefits.- यहां जानिए DIY हल्दी-बेसन फेस पैक के फायदे और लगाने का तरीका। | HealthShots Hindi

आप ट्रिप पर हल्दी और बेसन (Trip Anti-Tanning Tips) को स्टोर कर-कर ले जा सकतें हैं. हल्दी और बेसन का पेस्ट टैनिंग हटाने का सबसे अच घरेलु उपाय है. आप इस पेस्ट में गुलाब जल या पानी मिलकर आप ट्रिप पर इस्तेमाल कर सकतें हैं.

इस पेस्ट को 10 मिनिट तक लगाकर रखने आपकी टैनिंग काफी कम हो जाएगी.

 विटामिन-सी कंज्यूम करें 

विटामिन सी शरीर के नेचुरल कोलेजन प्कोरोडक्शन को बढावा देकर टैनिंग कम करे में भी मदद करता है. यह डैमेज त्वचा को ठीक कर सकता है.

Vitamin C Treatment - Finesse Clinic

झुर्रियों को कम कर सकता है और सूखेपन को रोक सकता है। इसके अतिरिक्त, ग्लूटाथियोन अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ रंजकता को कम करके अंदर से त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करता है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें