Advertisment

Saree Styling Tips: ऑफिस पार्टी में वियर करने वालें हैं साड़ी तो ये स्टाइलिंग टिप्स आएंगी आपके काम, जानें यहां

Saree Styling Tips: ऑफिस पार्टी में वियर करने वालें हैं साड़ी तो ये स्टाइलिंग टिप्स आएंगी आपके काम, जानें यहां

author-image
Manya Jain
Saree Styling Tips

Saree Styling Tips

Saree Styling Tips: साड़ी एक पारंपरिक भारतीय परिधान है, जिसे पहनने पर हर महिला का रूप निखर उठता है। चाहे कोई शादी का समारोह हो, त्योहार हो, या फिर कोई खास अवसर, साड़ी हमेशा फैशन में रहती है।

Advertisment

लेकिन सही स्टाइलिंग के साथ साड़ी पहनने से आप और भी गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। यहाँ कुछ स्टाइलिंग टिप्स दिए जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप साड़ी में आकर्षक और खूबसूरत दिख सकती हैं।

1. फैब्रिक का सही चुनाव करें

साड़ी का फैब्रिक आपकी बॉडी टाइप और मौके के अनुसार होना चाहिए। अगर आप पतली हैं, तो सिल्क, कतान या बनारसी जैसी भारी फैब्रिक साड़ियां आपको परफेक्ट लुक देंगी।

publive-image

वहीं, अगर आप थोड़ी भारी हैं, तो शिफॉन, जॉर्जेट या क्रेप फैब्रिक वाली साड़ियां आपके शरीर पर खूबसूरती से बैठेंगी और आपको स्लिम लुक देंगी। हल्के फैब्रिक वाली साड़ियां पहनने से आपका लुक ज्यादा क्लासी और स्टाइलिश नजर आता है।

Advertisment

2. ब्लाउज पर ध्यान दें

ब्लाउज साड़ी का सबसे अहम हिस्सा होता है। सही फिटिंग और डिजाइन वाला ब्लाउज आपकी साड़ी को और भी आकर्षक बना सकता है। आजकल ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी ट्रेंड में है।

publive-image

आप बैकलेस, ऑफ-शोल्डर, या फिर फुल-स्लीव्स वाले ब्लाउज चुन सकती हैं। ब्लाउज का रंग और डिजाइन साड़ी के साथ मेल खाता हो, तो लुक और भी बेहतर हो जाता है। अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो आप ब्लाउज को थोड़ा हैवी रख सकती हैं ताकि यह आपके लुक को बैलेंस कर सके।

3. ड्रेपिंग स्टाइल का रखें ख्याल

साड़ी पहनने का तरीका आपके पूरे लुक को बदल सकता है। अलग-अलग ड्रेपिंग स्टाइल्स को अपनाकर आप हर बार नया लुक पा सकती हैं। अगर आप पारंपरिक लुक चाहती हैं, तो बंगाली या मराठी स्टाइल में साड़ी पहन सकती हैं।

Advertisment

publive-image

वहीं, मॉडर्न और शीक लुक के लिए आप बेल्ट के साथ साड़ी को पेयर कर सकती हैं। इससे आपकी कमर भी उभर कर आएगी और स्टाइल में नयापन भी दिखेगा।

4. सही एक्सेसरीज़ चुनें

साड़ी के साथ सही ज्वैलरी और एक्सेसरीज़ चुनना बेहद जरूरी है। अगर आपकी साड़ी हैवी है, तो हल्की ज्वैलरी का चयन करें। वहीं, सिंपल साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी पहनी जा सकती है।

publive-image

स्टेटमेंट नेकपीस, बड़े झुमके, या फिर माथा पट्टी जैसे एक्सेसरीज़ आपके लुक को और भी स्टाइलिश बना सकते हैं। इसके अलावा, बिंदी और चूड़ियां भी साड़ी लुक को संपूर्ण बनाती हैं।

Advertisment

5. हील्स और फुटवियर

साड़ी के साथ हील्स पहनना आपके लुक को और भी ग्रेसफुल बना सकता है। हील्स से आपकी पर्सनैलिटी में कॉन्फिडेंस आता है और आपकी हाइट भी अच्छी दिखती है।

publive-image

अगर आपको हील्स पहनना पसंद नहीं है, तो आप स्टाइलिश फ्लैट्स या जूती भी पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand : धारचूला तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में चैतलकोट के पास हुआ भारी भूस्खलन, वीडियो वायरल

IRCTC Indonesia Tour Package: बजट में करें इंडोनेशिया की हसीन वादियों की सैर, रहने और खाने की सुविधाएँ होंगी मुफ़्त

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें