Advertisment

Teachers Day Saree Designs: टीचर्स डे पर स्कूल में बनकर जा रहीं हैं टीचर तो इन साड़ियों को जरूर पहनें, सभी दोस्तों में दिखेंगी खास

Teachers Day Saree Designs: टीचर्स डे पर स्कूल में बनकर जा रहीं हैं टीचर तो इन साड़ियों को जरूर पहनें, सभी दोस्तों में दिखेंगी खास

author-image
Manya Jain
Teachers Day Saree Designs: टीचर्स डे पर स्कूल में बनकर जा रहीं हैं टीचर तो इन साड़ियों को जरूर पहनें, सभी दोस्तों में दिखेंगी खास

Teachers Day Saree Designs: टीचर्स डे हर साल 5 सितंबर को भारत में मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के सम्मान और उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए समर्पित होता है। भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जिन्होंने शिक्षा को समाज की रीढ़ माना।

Advertisment

इस दिन सभी स्कूलों में अलग-अलग तरह के प्रोग्राम होते हैं. कई लड़कियां इस दिन साड़ी पहन कर टीचर बनती हैं. अगर आप भी टीचर हैं या टीचर्स डे पर टीचर बन रहीं हैं तो अप ये साड़ियाँ पहन कर जा सकती हैं.

आज हम आपको कुछ साड़ियों की डिजाइन बताएंगे. जिन्हें आप इस टीचर्स डे पर पहन सकती हैं.

लैवेंडर ओर्गंज़ा साड़ी

आप गुलाबी और लाल रंग की साड़ी को छोड़कर इस लैवेंडर ऑर्गेना साड़ी को चुनें, जो मल्टीकलर में फ्लोरल प्रिंटेड मोटिफ्स के साथ आती है, जो इसे काफी अट्रैकटिव और देखने में भी अट्रैकटिव बनाती है।

Advertisment

publive-image

साड़ी के पल्लू में इसकी लेस डिटेलिंग इसे एक फेमिनिस्म ग्रेस देती है और इसे दिन के समय पहनने के लिए एक आइडियल आप्शन बनाती है। इसके रंग की बात करें तो यह लैवेंडर साड़ी कम्फर्टेबल और लिवली दिखती है।

इस अनूठे डिज़ाइन और लुक के कारण आपको भीड़ से अलग दिखाएगी।

प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी कई महिलाओं की अलमारी का अहम हिस्सा मानी जाती है। न केवल वे वर्सटाइल हैं बल्कि उनमें वह अलग अट्रैकटिवनेस है जो उन्हें विभिन्न प्रकार के समारोहों, अवसरों और कार्यक्रमों के लिए एक आइडियल आप्शन बनाता है।

publive-image

आप टीचर्स डे के लिए स्कूल में समारोह की शुरुआत करने के लिए इस साड़ी को पहन सकती हैं।

Advertisment

पीच कॉटन सिल्क साड़ी

कॉटन सिल्क साड़ी को प्रोग्राम के साथ-साथ छोटी-मोटी गेदरिंग और धार्मिक प्रोग्राम के लिए भी एक शानदार आप्शन माना जाता है। महिलाओं के लिए इस पीच साड़ी में कॉटन और सिल्क का मिक्सचर साड़ी के ड्रेप्स को साफ-सुथरा और सटीक बनाता है।

publive-image

इसका सुंदर स्टाइल इसके पूरे अट्रैकटिव, अपील को और भी बढ़ाता है। यह कॉटन सिल्क साड़ी एक बैलेंस करती है जो सुंदर और आरामदायक दोनों है।

फ्लोरल साड़ी

फ्लोरल साड़ी को लड़कियों जैसा लुक पाने के लिए सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है, जो न केवल फ्रेश दिखती है बल्कि ब्राइट और वाइब्रेंट भी है। टीचर्स डे के लिए सबसे ज़्यादा बिकने वाली यह साड़ी सिल्क के मिक्सचर से बनाई गई है और इसमें फ्लोरल मोटिफ्स में हाथ से बने ब्लॉक प्रिंट हैं।

Advertisment

publive-image

महिलाओं के लिए यह शानदार हैण्डमेड ब्लॉक प्रिंट साड़ी विशेष रूप से लकड़ी के ब्लॉक का उपयोग करके बनाई गई है, जिन पर नक्काशी की गई है और फिर उन्हें ऑर्गेनिक पेंट से रंगा गया है और फिर कपड़े पर डिज़ाइन बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।

Janmashtmi Saree Designs: जन्माष्टमी पर इन साड़ियों से एन्हांस करें अपना लुक, इन डिजाइन्स से लें आईडिया

Shraddha Kapoor Saree Look: श्रद्धा कपूर की इन लाल साड़ी लुक देख दीवाने हो जाएंगे आप, यहां देखें तस्वीरें

teachers Teachers Day red saree Silk : saree designs teacher's day 2024 Best Saree For Teachers Day best saree best sarees for Teachers Day 5th September best saree designs Lavender Colour Organza Saree organza saree floral printed motifs saree pallu lavender saree pearl earrings organza saree for women
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें