Netflix: अगर आप भी हैं साइको थ्रिलर फिल्मों के हैं शौकीन तो Netflix पर देखें ये 7 फिल्में जिसे देखकर एक अलग ही क्रेज दिखता है। अगर आप भी इस तरह की फिल्मों के दीवाने हैं, तो बिना देर किए नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद ‘एक्सट्रैक्शन (Extraction)’ के साथ इन हिन्दी में डब एक्शन-थ्रिलर मूवीज (Action Thriller Movies) का जरूर मजा लें।
‘एक्सट्रैक्शन (Extraction)’
क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर इस मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के एक्शन सीन्स को काफी सराहा गया था। इस फिल्म को सैम हारग्रेव ने अपने डायरेक्शन से सजाया है।
‘द डार्क नाइट (The Dark Knight)’
क्रिस्टोफर नोलन के द्वारा डायरेक्ट ये फिल्म इस लिस्ट में अलग ही रुतबा रखती है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को आईएमडीबी ने 9 की रेटिंग से नवाजा है।
‘द ओल्ड गार्ड (The Old Guard)’
इसके साथ इस मूवी ने भी धमाल मचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। ओटीटी व्यूअर्स इस फिल्म का हिन्दी में लुत्फ उठा सकते हैं। चार्लीज़ थेरॉन और हैरी मीलिंग स्टारर ने इस मूवी में अपने काम का जलवा दिखाया है।
‘ट्रिपल फ्रंटियर (Triple Frontier)’
आईएमडीबी से 6।4 की रेटिंग लेने वाली इस एक्शन और थ्रिलर से भरी हुई फिल्म का अलग ही क्रेज है। इस मूवी ने दर्शकों का भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट किया है। इस बेहतरीन मूवी को जेसी चंदर ने डायरेक्टर किया है।
‘प्रोजेक्ट पावर (Project Power)’
इस लिस्ट मे जिमी फॉक्स की ये फिल्म भी देखने लायक मूवी है। इस फिल्म के एक्शन सीन्स को व्यूअर्स आज भी बहुत चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं। इस मूवी को आईएमडीबी ने 6 की रेटिंग दी है।
‘इंसेप्शन (Inception)’
लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) स्टारर इस फिल्म में ड्रीम्स की दुनिया एक्शन और थ्रिलर के साथ बहुत ही अलग ढंग से दिखाया गया है। आईएमडीबी (Imdb) से 8।8 की रेटिंग लेने वाली इस मूवी को क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) ने डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़ें:
Jawan: 57 की उम्र में एक्शन हीरो बने शाहरुख, कंगना ने की तारीफ, बताया सिनेमा का गॉड
G Marimuthu Died: तमिल अभिनेता-निर्देशक मारीमुथु का निधन, शूटिंग के दौरान पड़ा दिल का दौरा
Pm Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘X’ पर बदली डीपी, भारत मंडपम की लगाई तस्वीर
India Vs Bharat: UN पहुंचा India-Bharat विवाद का मामला, जानिये- क्या बोले संयुक्त राष्ट्र प्रवक्त